Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

23 वां जेसी बोस सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता(पुरुष)और महावीर उरांव सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता

23 वां जेसी बोस सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता(पुरुष)और महावीर उरांव सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 

  • 23 वां जेसी बोस सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता(पुरुष)और महावीर उरांव सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता

पलामू :  23 वां जेसी बोस सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता(पुरुष)और महावीर उरांव सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता (महिला) के चौथे दिन महिला वर्ग में गोड्डा ने व धनबाद ने सेमिफाइनल में जगह बनाया।महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बीच गोड्डा ने धनबाद को 5 सेट में 26-24,10-25,23-25,25-12,25-8 से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया।दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में वेस्ट सिंहभूम ने ईस्ट सिंहभूम को 25-12, ,25-17,25-20 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।फाईनल मुकाबला गुरुवार को दोपहर एक बजे से वेस्ट सिंहभूम और गोड्डा के बीच खेला जाएगा। वहीं पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में रांची ने धनबाद से पहला सेमी 27-25,25-21,35-33 से जीत कर फाईनल मुकाबला में प्रवेश किया वहीं दूसरा सेमीफाइनल सीआईएसएफ और बोकारो के बीच गुरुवार को खेला जाएगा और इसमें से विजयी टीम रांची टीम से भिंडे़गी। अभी तक के खेल के अनुसार सीआरपीएफ के टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।

प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका संजय गुप्ता,बसंत कुमार नायक,सतीश चौधरी,राहुल कुमार,धनुरंजन शर्मा,सुनील राय,व हरेराम के द्वारा निभाई जा रही है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी,मिडिया प्रभारी नवीन तिवारी,राजीव रंजन पाण्डेय,सुधीर दूबे,इम्तयाज अहमद नजमी,रुपा सिंह,मनोज जैन,ललन सिन्हा,सनत चटर्जी,हरि शंकर सिंह,महेश तिवारी आदि काफी सक्रिय हैं।वहीं सेलेक्टर में अमरजीत खड़े,नवीन कुमार शर्मा,विश्वजीत नंदी,आशीष आनंद,ऑर्गनाइजिंग कंट्रोल कमिटी चेयरमैन उत्तम राज प्रतियोगिता के मैच के दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button