21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में अमित महतो के साथ दौड़े कई युवा
60 ,40 का फार्मूला झारखंड झारखंडी अस्मिता के विरुद्ध
21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में अमित महतो के साथ दौड़े कई युवा
60 ,40 का फार्मूला झारखंड झारखंडी अस्मिता के विरुद्ध
हेमंत सरकार अपनी चुनावी घोषणा पत्र से मुकर रही है जिसका परिणाम विपरीत होगा:अमित महतो
मैराथन दौड़ के बाद प्रेसवार्ता में हेमंत सरकार के नीति के विरुद्ध जमकर बरसे अमित महतो l
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: जोहार खतियानी यात्रा के तहत जमुआ में गुरुवार को पदयात्रा शुरू की गई। 21 किलोमीटर का मैराथन दौड़ जमुआ चौक से मिर्जागंज बाजार, परगोडीह,मिश्रडीह,खरगडीहा,जगन्नाथडीह, पोबी,पेटहंडी होते हुए जमुआ चौक में विश्राम हुआ।
सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो क्रांतिकारी नेता सुभाष यादव की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर उतरे।काफी संख्या में युवाओ ने विभिन्न दलों को अलविदा कह जोहार खतियानी यात्रा में शामिल होकर कहा कि 60 और 40 का फार्मूला नही चलेगा।लोगों ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।कहा जरूरत पड़ी तो जोहार ख़ातियानी यात्रा में शामिल लोग राजनीतिक विकल्प भी देंगे।नेताओ ने कहा बिना त्याग और बलिदान के सफलता नही मिलती।कहा खतियानी हक और हकूक की रक्षा के लिए पार्टी क्या जान देने के लिए भी लोग तैयार हैं।कहा कि पूर्ववर्ती सहित यूपीए सरकार युवाओ के साथ खिलवाड़ कर रही है।भ्रष्टाचार चरम पर है।अफसर बेलगाम है l दर्जनाधिक युवाओं ने भाग लिया।