2024 में विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गयी है,नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने ।
2024 में विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गयी है,नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने ।
2024 में विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गयी है,नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने ।
रांची: खबर 24 न्यूज नेटवर्क
झारखंड: 2024 में विपक्षी एकजुटता की कवायद तेज हो गयी है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की. करीब आधे घंटे चली मुलाक़ात के बाद नितीश और तेजस्वी बाहर आये, उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन भी थे. तीनो नेताओ ने सांझा प्रेस कांफ्रेंस की और पत्रकारों से रूबरू हुए.
संवादाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नितीश कुमार को अपना अभिभावक बताया और कहा कि देश की अस्मिता बनी रहे, इसके लिए लगातार वे नितीश कुमार का मार्गदर्शन लेते रहते है. नितीश कुमार ने पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का इतिहास बदला जा रहा है. जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, उनके साथ अन्याय हो रहा है. केवल एक पक्ष की बात हो रही है, बाकी पक्ष के खिलाफ बातें कही जा रही है.
नितीश कुमार ने मीडिया संस्थानों की स्वायत्ता को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम जो बोलेंगे वो आप लिखियेगा नहीं, क्योकि आपकी भी मजबूरी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपलोग जिस संस्थाओ से जुड़े है, उनमे से अधिकांश पर कब्जा किसी और का है, और वो कब्जा किसका है, आप जानते है. उन्होंने कहा कि आज देश में विकास और मुद्दों कि चर्चा नहीं हो रही है.
नितीश कुमार ने कहा कि झारखंड 2000 में अलग राज्य बना, मगर हमारा संबंध आज भी वहीं पुराने जैसा ही है. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन से उनका संबंध कैसा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनने का मौका शिबू सोरेन के समर्थन से ही मिला था. उन्होंने कहा कि हम मिलजुल कर देश हित में काम करेंगे.