Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजन

1973 से हो रही है माता की पूजा अर्चना,जानिए क्या होता है खास

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मां लक्की की पूजा बरगंडा में 1973 से हो रही है माता की पूजा अर्चना

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मां लक्की की पूजा बरगंडा में 1973 से हो रही है माता की पूजा अर्चना

गिरिडीह, मनोज कुमार

गिरिडीह : सन 1973 से संस्कृति संघ के द्वारा बरगंडा चेताली मां दुर्गा मंडप में लक्खी माता का पूजा अर्चना किया जा रहा है इस वर्ष गोल्डन जुबली मनाया गया बड़े बड़े हर्षोल्लास के साथ माता का पूजा अर्चना यहां पर किया जाता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक संघ के द्वारा लख्खी मां काा

प्रतिमा उठाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए आज विसर्जन किया गया मौके पर सचिव श्यामसुंदर दत्ता ,अध्यक्ष उदय चटर्जी ,गौतम बनर्जी, राहुल चक्रवर्ती ,जितेंद्र कुमार ,वार्ड पार्षद रणजीत यादव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button