1932 एवं ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आया :- साजिद
इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि
1932 एवं ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आया :- साजिद
इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि
रांची: झारखंड के मूलवासियों की महागठबंधन सरकार ने कल कैबिनेट में 1932 खतियान एवं ओबीसी 27% आरक्षण को लागू कर दिया है।
1932 खतियान एवं ओबीसी आरक्षण को कैबिनेट द्वारा लागू किये जाने के बाद 12 घंटे से भी अधिक समय हो हो जाने के पश्चात भी अभी तक झारखंड बीजेपी के विधायकों और सांसदों द्वारा झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं नही देना इस बात को प्रतीत करता है कि बीजेपी बराबर से ओबीसी एवं झारखंड की मूलवासियों जनता की विरोधी रही है यही वजह है कि वर्षों से झारखंड की सत्ता पर रहने वाली रहने वाली बीजेपी ने कभी भी ओबीसी 27% आरक्षण संबंधी एवं 1932 खतियान पर सिर्फ राजनीति करने का प्रयास किया और झारखंड प्रदेश को जनता को बरगलाने का काम किया अगर बीजेपी की नीति नीयत सही होती तो झारखंड प्रदेश के गठन के बाद अधिकतर सरकार बीजेपी की रहे उसी दौरान 1932 खतियान एवं 27% ओबीसी आरक्षण लागू किया जा सकता था परंतु बीजेपी के नेताओं की कथनी और करनी कुछ और है जिस पर प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार ने पूर्ण रूप से विराम लगा दिया है और बीजेपी को पूरी तरह से बेनकाब करने का काम किया इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।
आने वाले समय में बीजेपी के विधायकों एवं सांसदों को झारखंड की जनता सबक सिखलाने का काम करेगी।