Breaking Newsझारखण्ड

19 मार्च की शाम को मिले चावल प्रकरण जांच की गति संतुष्ट नहीं प्रतिनिधि

चलकुशा प्रखंड के सलैयडीह के फुटलाही तलाब में मिला चावल

संयुक्तान्यूज डेस्क

जारीबाग :– चलकुशा प्रखंड के सलैयडीह के फुटलाही तलाब में 19 मार्च की शाम को मिले चावल प्रकरण जांच की गति एवं जांच से संतुष्ट नहीं है जनप्रतिनिधि. जिसे लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी एवं माले राज्य कमेटी सदस्य सह ऐपवा प्रदेश अध्यक्ष सविता सिंह ने पत्रकार से वार्ता की। सविता सिंह ने कही कि यह घिनौनी घटना चलकुशा प्रखंड का एक काला अध्याय के रूप में लिखा जाएगा जहां गरीबों का अनाज तालाब में सडा दिया गया इस प्रकरण में संभवत चावल की कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था जिसका किसी ने पीछा किया अफरातफरी के माहौल में साक्षय छुपाने की नियत से चावल को तलाब में फेंका गया. इस प्रकरण में 20से 25 बोरा चावल तलाब में फेंका गया। इस प्रकरण में पीडीएस ठेकेदार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता हम जिला उपायुक्त महोदया से मांग करते हैं कि इस प्रकरण में उचित जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि इस घिनौने कार्य से बहुत आहत हूं। इस मामले को हमने अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष से अवगत कराया है, उन्होंने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

चलकुशा प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लें और दोषियों को जल्द कानून के दायरे में लाए इस मामले को हम जिला अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराऊंगा इस प्रकरण में जो पदाधिकारी शक के दायरे में है उन्हीं से जांच कराया जा रहा है जिससे निष्पक्ष जांच पर सवाल उठता है उपायुक्त महोदया से इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के लिए सक्षम पदाधिकारी का मांग करते हैं ताकि सच जनता के सामने आए।प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी से इस प्रकरण पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं इसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य विभागों से बुधवार तक जवाब मांगा है, जब आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button