Breaking Newsअपराधझारखण्डदिल्लीदेशबिहारराजनीतिहरियाणाहेल्थ

18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान की हुई शुरुआत

संवाददाता बरकट्ठा: – बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड में शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग लोगों के लिए कोविड टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।बरकट्ठा प्रखंड के सीएचसी व चलकुशा प्रखंड के पीएचसी केंद्र पर टीकाकरण कार्य की शुरुवात की गई।सीएचसी बरकट्ठा में 18 प्लस आयु वर्ग के 94 और चलकुशा के पीएचसी में 98 लोगों का टीकाकरण किया गया।बताया जाता है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) पहुंचकर कोविड का निःशुल्क टीका लेने की अपील की गयी।साथ ही जानकारी दी गई कि 45 पल्स आयु वर्ग के लिए 15 मई को प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।इस बावत बताया गया कि झुरझुरी पंचायत भवन,शिलाडीह पंचायत भवन,गंगपांचो पंचायत भवन व बेडोकला पंचायत भवन में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।जहां 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।साथ ही 18-44 आयु वर्ग लोगों के लिए वैक्सीनेशन सीएचसी में उपलब्ध है,जो जारी रहेगा।वहीं युवा वर्ग वैक्सीन को लेकर उत्साहित नजर आए। युवा समाजसेवी प्रभात गुप्ता ने युवाओं से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका अवश्य लगाऐं महामारी से बचने का एकमात्र विकल्प टीका है।
——-
फोटो :- वैक्सीन लेते युवा समाजसेवी प्रभात गुप्ता

Related Articles

Back to top button