Breaking Newsअपराधताजा खबरदेशपश्चिम बंगालराजनीतिशिक्षा
Breaking News
18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी….
18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी....
18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी….
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाल के आरोप में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ED की रिमांड के बाद अब 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है. बता दें कि ED ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. ED के वीकल ने कोर्ट में कहा कि एजेंसी को फिलहाल दोनों आरोपियों से उनके घर से मिली कई चीजों को लेकर पूछताछ करनी है. इससे पहले मामले की जांच के दौरान ईडी ने अर्पिता मुखर्जी की कंपनियों के बैंक खातों से 8 करोड़ रुपये जब्त किए थे. जांच में पता चला था कि अर्पिता मुखर्जी की कंपनियों में भारी मात्रा में धन का शोधन किया गया था.