Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

15 सितंबर को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रूपरेखा

15 सितंबर को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रूपरेखा

15 सितंबर को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रूपरेखा

 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: आजसू पार्टी महिला मोर्चा नगर ईकाई की एक बैठक शुक्रवार को परिषदन भवन में आयोजित की गई। बैठक मे अगामी 15 सितम्बर को धनबाद के राजगंज मे आजसू पार्टी की उतरी छोटानागपुर प्रमण्डलीय सम्मेलन को सफल बनाने से सम्बधित बातों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुडडु यादव ने किया। बैठक के दौरान होने जा रहे प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

इस बाबत जिला अध्यक्ष ने बताया कि 15 सितंबर को उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन को लेकर नगर निगम के सभी 36 वार्ड की महिला अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जन संग्रह धन संग्रह की गती को तेज करने की अपील जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने किया। उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय सम्मेलन के बाद जन संग्रह धन संग्रह के माध्यम से पूरे झारखंड राज्य में 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। जिले के सभी वार्ड क्षेत्रों में महिला अध्यक्ष और सक्रिय सदस्य पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक के दौरान संचालन जिला प्रवक्ता बिरेन्द्र राम के द्वारा किया गया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय साव ,उपाध्यक्ष राजेश सिंह ,बिजय पासवान ,रवि समेत आजसू के नेता व कार्यकर्ता उपस्धित थे।

Related Articles

Back to top button