Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

15 नवंबर को लांच होने जा रही है, चार योजनाओं, युवकों को मिलेगा लाभ 

झारखण्ड़ स्थापना दिवस पर लांच होने जा रही है ये चार योजनाओं

झारखण्ड़ स्थापना दिवस पर लांच होने जा रही है ये चार योजनाओं, युवकों के मिलेगा लाभ,15 नवंबर को लांच होने जा रही है, चार योजनाओं, युवकों को मिलेगा लाभ 

झारखंड/रांची:झारखण्ड़ के मुख्यमंत्री हेमेन्त सोरेन ने झारखण्ड स्थापना दिवस (15 नवंबर 2022) पर युवाओं के लिए पढ़ाई और उसका रोजगार के लिए चार योजनाओं पर मुहर लगाई गई है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केबिनेट बैठक में इन्हें मंजूरी दी गई । जो 15 नवंबर 2022 झारखण्ड स्थापना दिवस पर लॉन्च किया जाएगा

 -: इन चार योजनाओं होगी लांच जानिए क्या होगा खास :-

1. मुख्यमंत्री सारथी योजना

2. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना

3. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना( 15 लाख तक का लोन )

4 एकलव्य परीक्षण योजना

अपको बता दे की इस बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि श्रम व कौशल विकास विभाग मुख्यमंत्री सारथी योजना का संचालन करेगा, जबकि अन्य का संचालन उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग करेगा। श्रम सचिव प्रवीण टोप्पो ने बताया कि सीएम सारथी योजना में प्रशिक्षण के अलावा रोजगार मिलने तक एक साल में 1000-1500 रुपये रोजगार प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल पुरवार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षाओं की भी कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।

आइए इन जरूरी चारो योजनाओं को विस्तार से समझते है । 

मुख्यमंत्री सारथी योजना में क्या है खास 

इस योजना के तहत प्रखंड स्तर पर वालों को रोजगार मिलेगा। गैर आवासीय ट्रेनिंग में ₹1000 यात्रा भत्ता दिया जाएंगे। अगर ट्रेनिंग के दौरान नौकरी नहीं मिली तो 1 साल तक उसे प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। जिसमें युवाओं को ₹1000 और युवतीयो को 15000 रुपया मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना  का मतलब जाने

इस योजना के तहत दसवीं पास विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग ,सीए, मेडिकल और कलेक्ट होटल मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाएगी। इसमे पहले साल 8 हजार छात्रों को जोड़ा जाएगा। इन्हें 2500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिमसें चयन परीक्षा के अधार पर होगा।

 

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Creadit card Loan )

इस योजना के तहत उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए 4 प्रतिशत ब्याज पर 15 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। कोर्स पूरा हो जाने के 1 साल बाद से एमआई देनी होगी।

एकलव्य परीक्षण योजना क्या है जानिए :

इस योजना के तहत सिविल सेवा, बैंक ,SSC , परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. पहले साल कोचिंग के लिए ₹27000 दिया जाएगा. कोचिंग के बाद हर माह 2500 रुपैया का छात्रवृत्ति मिलेगी.इस योजना को लाभ लेने के लिए पहले बेस परीक्षा से चयन होना होगा। इसमें वैसे वह का चयन होगा जिसका अभिवक आयकर दाता ना हो।

Related Articles

Back to top button