Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

13 नवंबर को मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से सीआईसी में लगेगा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर

भारत कल्याण मंच की बैठक में आयोजन समितियों का हुआ गठन

13 नवंबर को मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से सीआईसी में लगेगा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर

भारत कल्याण मंच की बैठक में आयोजन समितियों का हुआ गठन

यूपी/ चित्रकूट: समाजसेवी संस्था भारत कल्याण मंच की गुरुवार को बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता पीडी गुप्ता ने की शिविर के मुख्य संयोजक योगेश जैन ने बताया कि 13 नवंबर को चित्रकूट इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निशुल्क ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा , इसके लिए बैठक में आयोजन समितियों का गठन किया गया ।

यह शिविर मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के सहयोग से भारत कल्याण मंच आयोजित किया जाएगा, डॉक्टरों की टीम के ठहरने भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था प्रचार व्यवस्था अतिथि सेवा टेंट व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। संयोजक योगेश जैन ने बताया कि इसके पहले 2018 में मेदांता गुड़गांव हरियाणा हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था तब से कोरोना कॉल आदि समस्याओं के कारण ऐसे शिविर का आयोजन नहीं हो पाया, १३ नवंबर को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में छठवां एक दिवसीय निशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा इस शिविर में मरीजों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा शिविर में दंत चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है पंजीकरण के लिए आर एस मेडिकल स्टोर पुरानी बाजार श्याम मोटर बस स्टैंड काका पीसीओ बस स्टैंड श्याम इंटरप्राइजेज इंडियन बैंक के बगल में सदर रोड एवं शोभा स्टील रेलवे क्रॉसिंग के पास नया बाजार पुल के नीचे किए जाएंगे इस शिविर में पंजीयन के बाद जांच में पहले आओ पहले जांच कराओ का क्रम रखा जाएगा मरीज को अब तक की जो भी जांच आदि हुई हो उनका पर्चा साथ में लाना अनिवार्य होगा पंजीयन दिनांक 10 नवंबर तक ही होंगे

बैठक में विभिन्न जिम्मेदारियों को आदर्श कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट शंकर यादव एवं वेद प्रकाश पांडेय रामरूप पटेल प्रसार संबंधी एवं विभिन्न कार्यों को गुलजार सिंह देखेंगे। बैठक में भरत कल्याण मंच के पीडी गुप्ता योगेश जैन आदर्श कुमार श्रीवास्तव वेद प्रकाश पांडे शिव प्रकाश गुप्ता ठाकुर गुलजार सिंह राम रूप पटेल पुनीत अग्रवाल जय श्री जोग रचना उपाध्याय परितोष द्विवेदी सुरेश सिंह शंकर यादव डॉ राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button