12वीं CBSE स्टेट सेकेंड टॉपर शुभांगिनी के घर जा कर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय ने दी बधाई
12वीं CBSE स्टेट सेकेंड टॉपर शुभांगिनी के घर जा कर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय ने दी बधाई
12वीं CBSE स्टेट सेकेंड टॉपर शुभांगिनी के घर जा कर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय ने दी बधाई
हजारीबाग:बरकट्ठा प्रखण्ड अंतर्गत झुरझुरी पंचायत के ग्राम गुंजरा निवासी रविकांत प्रसाद (BSNL में इंजीनियर) एवं डॉ. शंकुतला (KBWC में प्रोफेसर) की बेटी एवं सेवानिवृत्त हाई स्कूल प्रधानाध्यापक शिक्षक नारायण प्रसाद की पोती शुभांगिनी उर्फ मानसी ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं साइंस ग्रुप में 98.2% अंक प्राप्त करके झारखंड स्टेट में सेंकेंड टॉपर को जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया एवं समाजसेवी सी के पाण्डेय ने घर जा कर बधाई दी।
मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि बरकट्ठा की बेटी शिवांगिनी ने हज़ारीबाग जिला के साथ साथ मेरे क्षेत्र का नाम नाम पूरे झारखण्ड में रौशन की है जो गर्व की बात है। साथ ही युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूँ। शिवांगिनी ने विगत वर्ष 2022 में बायोलॉजी के नेशनल ओलंपियांड में स्टेट टॉपर रही एवं वर्ष 2021 में 10वीं बोर्ड में 98% अंक प्राप्त कर संत जेवियर हज़ारीबाग स्कूल टॉपर बनी थी।