12 तारीख को गढ़वा की धरती पर घाटशिला और हजारीबाग का होगा प्रदर्शन,सभी खिलाड़ियों को जर्सी भेंट किया गया।
सभी खिलाड़ी जीत का परचम लहराकर हजारीबाग का नाम रौशन करें :– हर्ष अजमेरा।
12 तारीख को गढ़वा की धरती पर घाटशिला और हजारीबाग का होगा प्रदर्शन,सभी खिलाड़ियों को जर्सी भेंट किया गया।
सभी खिलाड़ी जीत का परचम लहराकर हजारीबाग का नाम रौशन करें :– हर्ष अजमेरा।
हजारीबाग: शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों की भावना काफी आतुर नजर आ रही है इसी बीच लोग अपने जिले में प्रदर्शन के साथ-साथ जिले से बाहर निकाल कर अन्य जिलों में भी अपना प्रदर्शन दे रहे हैं इसी प्रदर्शन के बीच झारखंड राज्य फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच गढ़वा की धरती पर आयोजित किया गया है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए हजारीबाग फुटबॉल की जिला टीम 11 तारीख दिन सोमवार को गढ़वा की धरती के लिए रवाना होगी। और 12 तारीख को हजारीबाग जिला टीम का प्रदर्शन घाटशिला टीम के साथ होगा।
गढ़वा रवाना होने से पूर्व ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने 20 खिलाड़ियों सहित कोच और मैनेजर को जर्सी भेंट की। सभी खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखने को मिला सभी ने एक स्वर से कहा हजारीबाग की जीत ही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी जीत का परचम लहराकर हजारीबाग का नाम रौशन करें। आप लोगों की जीत के बाद हमारी ओर से आप सभी को एक और भेंट दिया जाएगा।
मौके पर :हजारीबाग एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नजरुल हसन, भैया मुरारी सिन्हा, चंद्र प्रकाश उपाध्याय,अशोक भट्टाचार्य बहादुर राम, राजेश श्रीवास्तव बद्रीनाथ गोस्वामी,लाल किशोर प्रसाद, अभय पासवान मौजूद थे।