हज़ारीबाग में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज ,जिला प्रशासन ने लोगो से किया अपील घर पर रहे सुरक्षित रहे ।
हज़ारीबाग संवददाता : संघप्रिय वशिष्ट
हज़ारीबाग : हजारीबाग में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हजारीबाग ने अपनी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है । तीसरा पॉजिटिव मरीज 27 वर्षीय युवक बड़कागांव प्रखंड का रहने वाला है जिसे सील कर दिया गया है इस संबंध में हजारीबाग के उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि सबसे बड़ी बात है कि हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में जो जागरूकता देखने को मिली उसकी मैं तारीफ करता हूं बड़कागांव क्षेत्र में प्रशासन के पहुंचने के पहले ही पूरी तरह से लॉक डाउन नजर आया वहीं सबसे मुख्य बात रही अब हमें यह समझ में आ गया है कि कोरोना को हम जितनी गंभीरता से लेंगे वह उतनी ही सहजता से मरीज को छोड़ेगा तीसरा पॉजिटिव मरीज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी टेबल हिस्ट्री है यह 23 मार्च को महाराष्ट्र से झारखंड पहुंचा है उसके बाद इसे होम querentine किया गया फिर इसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है जहां 15 अप्रैल को इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया जो पॉजिटिव आया है ।जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ।
बड़कागांव प्रखंड को सैनिटाइज करने का कार्य जारी है और उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है वहीं बड़कागांव प्रखंड को सैनीटाइज केरने का कार्य जारी है और उसे रेड जॉन घोषित कर दिया गया है । वह दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफों के द्वारा किया जा रहा था उन्हें मरीजो के ठीक होने पर बधाईयां दी गई एवं आने वाले समय में उन सभी लोगों को सम्मानित करने का मन जिला प्रशासन हजारीबाग ने बनाया है । जिला प्रशासन हजारीबाग ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहकर देश को सुरक्षित रखने की अपील की है ।