Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

होली में पुलिसिया दबंगई के कारण 12 घंटे तक बंद रही कटकमसांडी क्षेत्र की 1000 से अधिक दुकानें, कटकमसांडी थाना प्रभारी के विरोध में सड़क पर उतरी जनता

धरने पर बैठे सदर विधायक और ग्रामीणों के बीच पहुंचे डीएसपी और इंस्पेक्टर, दोषी पुलिस अधिकारी पर कारवाई करने का दिया आश्वासन

होली में पुलिसिया दबंगई के कारण 12 घंटे तक बंद रही कटकमसांडी क्षेत्र की 1000 से अधिक दुकानें, कटकमसांडी थाना प्रभारी के विरोध में सड़क पर उतरी जनता, दिखा भारी रोष, जनता को सदर विधायक का मिला साथ

 

मामला सौ की चोरी की खुली छूट और जौ पर छापामारी की भूमिका का, थाना प्रभारी ने महज़ डेढ़ बोरी जलावन कोयले पर होटल संचालक को खूब कहा अपशब्द, एफआईआर कर जेल भेजने का दिया धमकी

 

धरने पर बैठे सदर विधायक और ग्रामीणों के बीच पहुंचे डीएसपी और इंस्पेक्टर, दोषी पुलिस अधिकारी पर कारवाई करने का दिया आश्वासन

 

हजारीबाग की धरती पर किसी भी अनैतिक व जोर जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आरोपी पर कारवाई नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन- मनीष जायसवाल 

हजारीबाग:  हजारीबाग जिले में जहां जंगली क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध खदानों से मोटरसाइकिल और साइकिल सहित अन्य माध्यमों से बोरी में करके प्रतिदिन हजारों टन कोयला जंगलों के गुप्त ठिकाने पर डंप किया जाता है और वहां से ट्रकों में लोड कर मंडियों में बेचा जाता है। इस पर हजारीबाग पुलिस की अनदेखी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-मोटे नाश्ते का होटल संचालन कर रहे गरीब को जलावन चूल्हा जलाने पर भी कटकमसांडी थाना प्रभारी ने सवाल खड़ा कर दिया। कटकमसांडी बाजार स्थित गंगा बाबा नाश्ता होटल के बाहर एक पुलिसकर्मी द्वारा गलत तरीके से मोटरसाइकिल पार्किंग किए जाने के मामले को कटकमसांडी थाना प्रभारी ने ऐसा तुल दिया कि पूरे कटकमसांडी में उनकी दादागिरी का दहशत का माहौल बन गया। बहुत ही छोटे से मामले को जिससे वह आसानी से सुलझा सकते थे उसे और सुलगाते हुए तिल का ताड़ कर दिए। कटकमसांडी थाना प्रभारी ने होटल में रखें महज डेढ़ बोरी जलावन कोयले को लेकर संचालक को ऐसा घेरा और स्पष्टीकरण मांगने पर उतारू हुए की बाज आवरण थानेदार ने सरेआम संचालक को कई अपशब्द कहे और महज़ डेढ़ बोरी कोयले को 20 बोरी बना देने एवं एफआईआर कर जेल भेज देने की धमकी भी दे डाला। कटकमसांडी थाना प्रभारी के अनैतिक रवैया और दादागिरी का रूप इस मामले में ऐसा दिखा जैसे उन्हें अपने बरिया पदाधिकारियों का कोई ख्वाब ना हो। इस घटना के बाद कटकमसांडी बाजार क्षेत्र के व्यवसाय भयभीत हो गए और पूरे प्रखंड क्षेत्र में यह बात आग की तरह फैल गई जिसके बाद कटकमसांडी क्षेत्र की जनता ने कटकमसांडी थाना प्रभारी के आचरण के विरोध में बिगुल फूंकने का मन बना लिया। अंततः तंग होकर सोमवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र की जनता कटकमसांडी थाना प्रभारी के मनमानी रवैया के खिलाफ सड़क पर उतर गई।

इसका प्रारंभिक दृश्य सोमवार को कटकमसांडी बाज़ार में सुबह से ही दिखा जब होली का महत्वपूर्ण त्यौहार होने के बावजूद भी यहां एक भी दुकान नहीं खुली। लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठ गए। इस आंदोलन को तब और बल मिल गया जब जनता की दर्द सुनने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल आगे आ गए। घटना के बाद ही सदर विधायक मनीष जायसवाल रविवार की देर शाम को कटकमसांडी बाजार पहुंचे जहां भुक्तभोगी समेत अन्य व्यापारियों और आम जनों से कटकमसांडी थाना प्रभारी की दादागिरी की कहानी सुनकर वे दंग रह गए और व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की सोमवार को वे अपना दुकान बंद रखेंगे। सोमवार को कटकमसांडी पुलिस की दबंगई के कारण प्रखंड क्षेत्र की लगभग 1000 दुकान बंद रहे। सभी तरह के दुकानों के संचालक कटकमसांडी मुख्य चौराहे पर धरने पर बैठे रहे। धरना प्रदर्शन पर बैठे कटकमसांडी क्षेत्र के व्यवसाई, जनप्रतिनिधि, आम जन और सदर विधायक मनीष जयसवाल से वार्ता करने यहां मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार और इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी पहुंचे। आंदोलनकारियों से पुलिस अधिकारी घंटों वार्ता करने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन आंदोलनकारी कटकमसांडी थाना प्रभारी के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए उन्हें यहां से तत्काल हटाने और न्यायोचित कानूनी कारवाई करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस पदाधिकारियों को भुक्तभोगी के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जनहित में उचित कार्रवाई अवश्य की जाएगी ।

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पुलिसिया दबंगई के कारण आज होली के अवसर पर जहां लाखों रुपए का कारोबार होता है वैसे में दुकान बंद कर व्यवसाय धरने पर बैठे हुए हैं और इसके कारण पूरी तरह से कटकमसांडी थाना प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक थाना प्रभारी हटाए नहीं जाते तब तक हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा की हजारीबाग की धरती पर किसी भी अनैतिक व जोर जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

पीड़ित गंगानाथ ने कहा कि पुलिस जबरन कटकमसांडी के दुकानदारों पर अत्याचार करती है और उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दी है। जब भी कोई त्यौहार आता है तो पुलिस की दबंगई अक्सर देखा जाता है और खासकर थाना प्रभारी आनंद आजाद के रवैया से पूरा कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के लोग परेशान हैं। धरने में पहुंचे प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख, उपप्रमुख सहित कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अन्य वर्ग के लोगों के अलावे आमजनों ने भी कटकमसांडी थाना प्रभारी के अनैतिक रवैया के खिलाफ उबाल देखा गया ।

धरने में विधायक मनीष जायसवाल के अलावे प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख ममता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी एवं पश्चिमी जीवन कुमार मेहता ,रीतलाल प्रसाद यादव, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी मुखिया श्रुति पाण्डेय, कंचनपुर पंचायत की मुखिया पिंकी राणा , ढोठवा पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, गदोखर मुखिया नारायण साव, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, शाहपुर के पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, दीपक यादव, दीपक कुमार मेहता, दिलीप रवि, निर्मल साव, अनिल शुक्ला, अरुण पाण्डेय, सुभाष यादव, अरविन्द यादव, लीलो सिंह भोक्ता, गंगाधर पाण्डेय, प्रकाश राम, महावीर सिंह,अशोक राणा, प्रकाश कुशवाहा, राकेश सिंह,अजय अग्रवाल, दुर्जय प्रसाद, रघुनंदन सिंह, मुकेश सरयार, मिथलेश राणा, अनुराग मितल, प्रदीप केशरी, महादेव साव, संतोष राणा, हलदर यादव, संदीप मुंडा, गणेश कुशवाहा, सुनील कुमार शर्मा, प्रशांत पांडेय, बिपिन पाण्डेय, अजीत पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता शामिल हुई ।

Related Articles

Back to top button