Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

हाथियों ने मकानों को किया ध्वस्त फसलों को पहुंचाया नुकसान

हाथियों ने मकानों को किया ध्वस्त फसलों को पहुंचाया नुकसान

हाथियों ने मकानों को किया ध्वस्त फसलों को पहुंचाया नुकसान

 

संवाददाता : मुन्ना यादव

हजारीबाग: हजारीबाग जिला केचलकुशा प्रखंड के ग्राम पंचायत मनैया में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया इस दौरान बालेश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, कोलेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय दुर्गा सिंह देवा सिंह पिता स्वर्गीय रामेश्वर सिंह राजकुमार सिंह पिता उगम सिंह इन सभी का मकान को क्षतिग्रस्त पहुंचाया और घर में रखे चावल एवं खाने का सामग्री को चट कर गए। वही मकान के बगल लगे बाजरा, उरद,लाहर फसल को रौंद डाला जिसकी सूचना जिप सदस्य सविता सिंह मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव पंचायत समिति प्रतिनिधि शंकर साव ने पहुंचकर जायजा लिया। सविता सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों के द्वारा लोगो का मकान हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी एवं वन पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गई थी लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि लोगों को नहीं मिल पाया। और इस बार भी हाथियों के द्वारा लोगों का मकान क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है अब देखना यह है कि लोगों को इस बार भी मुआवजे की राशि मिल पाता है या फिर टालमटोल ही किया जाता है।

Related Articles

Back to top button