हाथियों के सामूहिक झुंड से जनजीवन की बचाव हेतु SDO-BARHI से किया मुलाकात: सुनील कुमार
हाथियों के सामूहिक झुंड से जनजीवन की बचाव हेतु SDO-BARHI से किया मुलाकात: सुनील कुमार
हाथियों के सामूहिक झुंड से जनजीवन की बचाव हेतु SDO-BARHI से किया मुलाकात: सुनील कुमार
खबर 24 न्यूज डेस्क
हजारीबाग: हजारीबाग जिला अंतर्गत प्रखंड बरकट्ठा एवं चलकुसा के सुदूरवर्ती इलाकों में हाथियों के एक सामूहिक झुंड के द्वारा फसलों एवं घरों को क्षतिग्रस्त पहुंचाया जा रहा है, पिछले दिनों ग्राम+पंचायत-बरकनगाँगो के तेलिया बांध में श्री रामदेव ठाकुर के दुकान वा नवनिर्मित घर समेत हाथियों ने पुरे ध्वस्त कर दिया! जिसमे श्री ठाकुर के पुत्र कैलाश ठाकुर से मैंने बात किया उन्होंने बताया कि इस घटना से लगभग 2.5 लाख का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी मिलते ही मैंने आज SDO- BARHI श्रीमती पूनम कुमारी मैम से विशेष आग्रह करते हुए क्षेत्र के
जनजीवन का सुरक्षा एवं बचाव हेतु वार्तालाप किया एवं क्षेत्र में हाथियों द्वारा जिन-जिन व्यक्तियों का छती एवं नुकसान हुआ है उनके लिए प्रशासन एवं सरकार से मुआवजा का आग्रह किया इस पर SDO- BARHI श्रीमती कुमारी ने बताया कि सरकार एवं प्रशासन के द्वारा उन्हें जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार उन्हें जल्द से जल्द अंचल में आवेदन देने का सलाह दिए l