हाथियों के दहशत से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भय का माहौल
पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिले पूर्व विधायक
हाथियों के दहशत से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भय का माहौल, लोगों को निजात दिलाने हेतू, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिले पूर्व विधायक
चालकुशा: हाथियों ने करीब एक माह से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव में अपना तांडव मचाये हुये हैं। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव, हजारीबाग में शबा आलम अन्सारी(पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी) से मिलकर हाथियों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में क्षति पहुंचाई गई है उसका क्षतिपूर्ति मुआवजा शीघ्र देने की माँग की साथ ही साथ हाथियों को माकूल जगह भागाने, व पिछले साल चलकुशा प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष छत्तीस दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर पूर्व विधायक श्री यादव ने हाथियों द्वारा पिछले साल की गई क्षति का क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाया। लेकिन कुछ लोगों को नहीं मिला पाया, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की मांग की।
पूर्व विधायक श्री यादव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मेरे विधायकी कार्यकाल में विश्व प्रसिद्व सूर्यकुण्ड धाम के बगल नदी में वन विभाग से चेकडैम निर्माण का डीपीआर बना था…..जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया। पूर्व विधायक ने चेक डैम निर्माण कार्य कराने को कहा जिससे पानी एक जगह जमा होने से वन क्षेत्र में जहाँ हरियाली आयेगी वहीँ, जीव जंतुओं को पानी मिल सकेगा, साथ ही साथ यदि हाथी इस क्षेत्र से गुजरेंगे तो पानी मिलने के बाद वह गाँव की ओर प्रवेश नही करेगें।
पूर्व विधायक श्री यादव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि चलकुशा प्रखण्ड में प्रखंड़ स्तरीय खेल मैदान नहीं होने से युवाओं की प्रतिभा छिपी रहती है। वन विभाग से खेल मैदान निर्माण की एनओसी देने की मांग की, वहीं चलकुशा प्रखण्ड के चलकुशा पहाड़ के बगल में पार्क निर्माण हेतू एनओसी देने की मांग की।
इस अवसर पर चलकुशा मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, चलकुशा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, महादेव यादव एवं इत्यादि लोग उपस्थित थे।