हवन-पूजन कर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, लंबी उम्र एवम् प्रचंड विजय हेतु की गयी प्रार्थना : शालिनी
हवन-पूजन कर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, लंबी उम्र एवम् प्रचंड विजय हेतु की गयी प्रार्थना : शालिनी
हवन-पूजन कर मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, लंबी उम्र एवम् प्रचंड विजय हेतु की गयी प्रार्थना : शालिनी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम नरेंद्र मोदी जी का रविवार को 73वां जन्मदिवस मनाया. नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है. इसलिए उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में कहीं पूजा पाठ और हवन हो रहा है तो कही जश्न के बीच उनके लिए लंबी आयु की प्रार्थनाएँ की जा रही हैं।
इसी कड़ी में भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार ने गिरिडीह के अर्घाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडप में बाकायदा मंदिर की साज – सज्जा कर जन्मदिन मनाया।
विद्वान पंडितों के द्वारा महामृतुंजय जाप व सामूहिक हवन पूजन कर 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने व उनकी समृद्धि और यश के साथ लंबी उम्र के लिए सभी ने ईश्वर से आराधना किया।
विश्वकर्मा सम्मान
साथ ही साथ भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शालिनी ने हुनरमंदों के कौशल को सम्मान एवं उनके व्यापार को विस्तार देने के लिए आज विश्वकर्मा पूजा की शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री योजना के तहत #PMVishwaKarma का शुभारंभ
योजना की लॉन्चिंग को विश्वकर्मा भाइयों के साथ सुना गया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर विश्वकर्मा भाइयों के बीच शालिनी ने कहा मैं यकीन दिलाती हूं की यह योजना विश्वकर्मा मित्रों के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आने वाला है।
मौके पर : अमरेश बैसखियार, डा० पुष्पा सिन्हा, सोना प्रकाश, उत्कर्ष पांडेय, पंकज गुप्ता, मोनिका,संगीता, कृष्णा सिन्हा, रूबी, आदि पूजन हवन में उपस्थित रहे ।