हल्की बारिश से सड़क किनारे बने गड्ढे तालाब में तब्दील ।
निर्माण एजेंसी राज केशरी की लापरवाही से लोगों में आक्रोश।
हल्की बारिश से सड़क किनारे बने गड्ढे तालाब में तब्दील ।
निर्माण एजेंसी राज केशरी की लापरवाही से लोगों में आक्रोश।
संवाददाता:ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य कर रही एजेंसी राजकेशरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की लापरवाही से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोगों के मुताबिक एजेंसी द्वारा सुरक्षा मानक में लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों की मौन व्रत के कारण दर्जनों लोग अब तक मौत के मुंह में समा चुके हैं।वहीं गुरुवार को हुई हल्की बारिश से सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे तालाब में तब्दील हो गई । स्थानीय ग्रामीण अशोक गुप्ता ने बताया कि एक महीने पूर्व निर्माण एंजेसी के द्वारा सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दी गई जिससे हल्की बारिश होने से सड़क किनारे की गई गड्ढे तालाब में तब्दील हो चुकी है।
इससे राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया की घर के बाहर खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से बाहर निकलने में भारी परेशानी हो रही है। सोचनीय विषय यह है कि बेमौसम हल्की बारिश से जनजीवन इतना प्रभावित हो रहा है तो बरसात में लोगों की क्या हालत होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।लेकिन वरीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के मौन व्रत धारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।