Breaking Newsउत्तर प्रदेशदेशराजनीतिलाइव न्यूज़

हनुमान धारा रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

हनुमान धारा रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

हनुमान धारा रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

चित्रकूट: हनुमान धारा रोपवे परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में और आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस ध्वजारोहण समारोह में दामोदर रोपवे प्रबंधन के साइट इंचार्ज ने तिरंगा फहराया।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाये गए इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद रोपवे प्रबंधन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों व अतिथियों को सम्मानित किया। इसके बाद रोपवे के सुरक्षा कर्मियों ने लयबद्ध तरीके से परेड किया।

आजादी के अमृत महोत्सव में रोपवे प्रबंधन ने रोपवे की पूरी साईट पर जगह-जगह तिरंगा को लगाया। तिरंगा से मंदिर परिसर का माहौल ईश्वर भक्ति के साथ ही देशभक्तिमय भी हो गया।

 

इस अवसर पर दामोदर रोपवे लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अभिषेक चमारिया ने कहा, “देश 77 वर्षों में नई ऊचाईयों की ओर बढ़ा है और अब देश में भी विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहे हैं। हमें देश पर और देश पर गर्व हैं जो सीमित संसाधनों के साथ देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। आजादी के महापर्व, इस? अमृत महोत्सव में आप सभी को शुभकामनायें देता हूँ। और आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में हम विश्वास दिलाते हैं की हम रोपवे के विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से देश के विकास में योगदान देते रहेंगे।“

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button