हत्या के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
हत्या के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Slug-हत्या के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
From-रायडीह—गुमला/झारखण्ड
Report-अजित सोनी
Date12/01/2022
Anchor-जिले के रायडीह प्रखण्ड के सुरसांग थाना क्षेत्र के रमजा घाटी के पास अधजला शव मामले में बुधवार को रायडीह थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चैनपुर इंस्पेक्टर अनूप बी केरकेट्टा ने बताया कि मामले के उदभेदन के लिए सुरसांग थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।अनुसंधान के क्रम में अज्ञात शव की पहचान बंधनु सोरेंग उम्र 15 वर्ष पिता लुरका सोरेंग ग्राम भिंजपुर बोधोडेरा थाना सुरसांग के रूप में हुई थी।
मृतक अपने माता पिता के साथ अपने रिश्तेदार सुधीर केरकट्टा उर्फ सुखा केरकेट्टा गांव कोबजा बरटोली स्थित घर में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था।कुछ दिन पहले मृतक की लापरवाही से सुधीर के घर के पास चट्टान में रखे एक ग्रामीण का धान जल गया था।जिसका हर्जाना गांववालों ने सुधीर केरकेट्टा से लिया था।इसी कारण आरोपी मृतक को दोषी मानता था।इसी बात को लेकर 21दिसंबर की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और मृतक बंधनु ने सुधीर के घर में रखे धान का बोरा को जला दिया।इसके बाद आरोपी ने मृतक को पकड़कर सिलोट में पटक दिया।जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।थी जिसके बाद आरोपी ने धान में लगे आग में मृतक का शव को डाल दिया था जिससे उसका शव आधा जल गया।फिर सुधीर अपनी पत्नी बिमला देवी से मिलकर एक बोरा मे शव को भरकर रमजा घाटी के पास कलभट में छिपा दिया था।11 जनवरी को दोनों को पुक्षताक्ष के लिए थाना लाया गया था जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।आरोपी के निशानदेही पर अभियुक्त के घर से सिलोट बरामद किया गया।दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।