हत्यारी मोड़ में सड़क पर सियार के आने से बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, भाजपा नेता के.पी.ओझा हुए घायल
सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने दिखाई तत्परता, घायलों के पहुंचने से पहले पहुंचे अस्पताल
हत्यारी मोड़ में सड़क पर सियार के आने से बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, भाजपा नेता के.पी.ओझा हुए घायल
सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने दिखाई तत्परता, घायलों के पहुंचने से पहले पहुंचे अस्पताल
हजारीबाग: शुक्रवार की शाम को हजारीबाग के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पति ओझा उर्फ़ के. पी.ओझा का रांची से बाइक से अपने घर हजारीबाग स्थित ग्राम नवाडीह लौटने के क्रम में डेमोटांड़ स्थित हत्यारी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क पर अचानक सियार के पार करने के दौरान भाजपा नेता के.पी.ओझा की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गए। उनके साथ पीछे सीट पर अखिलेश कुमार (उम्र करीब 55 साल) भी सवार थे। जिससे के.पी.ओझा के कांधे पर चोट आई और बाईं आंख के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद दोनों घायल सड़क पर अचेत अवस्था में कुछ देर पड़े रहें जिसके बाद स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस के अलावे कुलदीप कुमार के सहयोग से एनएचआई की एम्बुलेंस से तत्काल एचएमसीएच लाया गया। कुलदीप कुमार ने इसकी सूचना सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तो घायल के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंच गए और इलाज में दोनों घायलों को हरसंभव मदद किया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई। भाजपा नेता के.पी.ओझा को ही अधिक चोट आई है वहीं उनके साथ दूसरे जन जो साथ थे उन्हें मामूली खरोच आया है ।
इधर घटना की जानकारी पाकर
सदानंद ओझा, सुमित कुमार ओझा, शशिकांत ओझा, रामसागर ओझा सहित उनके कई परिजन और भाजपा नेता अस्पताल पहुंच गए ।