हजारीबाग सदर विधानसभा की पहली महिला विधायक स्वर्गीय रानी डे का दिनांक 8/ 12 /23को साडम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गई।
हजारीबाग सदर विधानसभा की पहली महिला विधायक स्वर्गीय रानी डे का दिनांक 8/ 12 /23को साडम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गई।
हजारीबाग सदर विधानसभा की पहली महिला विधायक स्वर्गीय रानी डे का दिनांक 8/ 12 /23को साडम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गई।
हजारीबाग: हजारीबाग सदर विधानसभा की पहली महिला विधायक स्वर्गीय रानी डे का दिनांक 8/ 12 /23को साडम स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन हो गई। विदित हो कि उनकी मृत्यु उनके रांची स्थित आवास पर 7 /12 /23 के संध्या 4:00 बजे हो गई थी। वह विगत दिनों से काफी बीमार चल रही थी। उनका इलाज वेल्लोर और रांची के डॉक्टरों की देखरेख में चल रही थी रानी दे आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं थी। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा के नाम समर्पित कर मरणोपरांत तक भारतीय जनता पार्टी के सजग कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती कार्य रही। उनका राजनीतिक सफर 1974 के जेपी आंदोलन से शुरू हुआ था। वह प्रखर लोहिया वादी थी। उनके पति बैकुंठ नाथ डे भी प्रखर लोहिया वादी नेता के रूप में प्रख्यात रहे। जेपी आंदोलन में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार के द्वारा उन्हें घोर यातना दिया गया। रानी डे को पूरे परिवार सहित इंदिरा गांधी की सरकार का विरोध करने का परिणाम भोगना पड़ा। इस दौरान उनका मीसा जैसे काले कानून के तहत गिरफ्तार कर हजारीबाग केंद्रीय कारा में डाल दिया गया।19 महीने तक अपने अन्य साथियों के साथ मीसा की त्रासदी झेलनी पड़ी।मगर वो कभी भी सरकार के जुल्म के आगे झुकी नहीं। 1977 के चुनाव में उन्हें जनता दल पार्टी से उम्मीदवार बनाकर हजारीबाग सदर विधानसभा से चुनाव लड़वाया गया। चुनाव में उन्होंने प्रचंड बहुमत से विजय हासिल कर जनता की सेवा में जुट गई जनता दल की सरकार जब 1980 में गिर गई तो वह दोबारा चुनाव में उतरी मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अपने हार से वो कदाचित विचलित नहीं हुई और पूरे जोश से पुनः जनता की सेवा में जुटी रही ऐसे जुझारू नेत्री के साथ काम करने का मुझे भी अवसर प्राप्त हुआ।
उन्होंने वर्ष 2000 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया और लगातार जन सेवा में अपने जीवन के अंतिम काल तक जुटी रही। अपने पीछे उन्होंने भरा पूरा परिवार छोड़कर स्वर्ग लोक में प्रस्थान किया। इस अवसर पर हजारीबाग के सांसद सह अध्यक्ष, वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा तथा भाजपा परिवार की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा देखकर उनका सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद जयंत सिन्हा के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य तलत साबिर उर्फ बाबू खान दीपक पसरिचा, योगेश कुमार, प्रभात कुमार मुन्ना, सुरेंद्र लाल भगत सहित सैकड़ो ग्रामीण और रिश्तेदार उपस्थित रहे।