Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से कराया गया रक्त उपलब्ध।

रक्त उपलब्ध होने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी देख कर, मन को अत्यंत खुशी मिलती है :– चंद्र प्रकाश जैन।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से कराया गया रक्त उपलब्ध।

मोहम्मद ताजुद्दीन ने रक्तदान कर फिर पेश किया मिसाल।

रक्त उपलब्ध होने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी देख कर, मन को अत्यंत खुशी मिलती है :– चंद्र प्रकाश जैन।

हजारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा मंगलवार को देर शाम देवांगना चौक निवासी बालेश्वर मेहता जिनका इलाज वीना हॉस्पिटल में चल रहा है। जिनके परिजन के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन से रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।जिसके बाद यूथ विंग के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा संबंधित रक्त की खोजबीन की गई। कहीं रक्त उपलब्ध ना होने पर यूथ विंग के सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन से रक्तदान करने का आग्रह किया गया। जिसके पश्चात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने मोहम्मद ताजुद्दीन के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि यह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ईद जैसे पर्व के दौरान रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी मिसाल पेश किया है। हम इनका हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से आभार प्रकट करते हैं साथ ही कहा कि रक्त उपलब्ध होने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी देखकर मन को अत्यंत खुशी मिलती है ।

Related Articles

Back to top button