Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

हजारीबाग में बनारस की तर्ज़ पर हुआ दिव्य मां गंगा महाआरती का आयोजन

आयोजनकर्ता युवा उद्यमी हर्ष अजमेरा और मेयर रोशनी तिर्की के प्रयास को मिला श्रद्धालुओं का साथ, सभी ने पुनीत आयोजन की खूब की सराहना

झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या हजारीबाग के छठ तालाब में जुटे हजारों श्रद्धालु, बनारस की तर्ज़ पर हुआ दिव्य मां गंगा महाआरती का आयोजन

वाराणसी के प्रसिद्ध और अनुभवी सात विद्वान ब्राह्मणों के शंख ध्वनि और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा वातावरण, हजारों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

आयोजनकर्ता युवा उद्यमी हर्ष अजमेरा और मेयर रोशनी तिर्की के प्रयास को मिला श्रद्धालुओं का साथ, सभी ने पुनीत आयोजन की खूब की सराहना

ऐतिहासिक महाआरती का सदर विधायक सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग और हजारों श्रद्धालुओं बनें गवाह


हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट

हजारीबाग: झारखंड स्थापना दिवस की पूर्वसंध्या हजारीबाग स्थित छठ तालाब में वाराणसी की तर्ज पर दिव्य मां गंगा महाआरती की अद्भुत झलक दिखी। हजारीबाग में पहली बार इतना वृहत गंगा महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें आकर्षक फूलों की साज- सज्जा, बेहतरीन साउंड व लाइटिंग, ड्रोन कैमरा से रिकॉर्डिंग, बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण के साथ वाराणसी के प्रसिद्ध विद्वान ब्राह्मणों के शंख ध्वनि और मंत्र उच्चारण के बीच तालाब परिसर में 11 हजार दीए की रोशनी के बीच जब महागंगा आरती की शुरुआत हुई तो छठ तलाब परिसर किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था। हजारों लोगों ने भक्ति में लीन होकर मां गंगा को नमन करते हुए दीपदान किया ।

इस धार्मिक आयोजन के आयोजनकर्ता हजारीबाग युवा उद्यमी हर्ष अजमेरा और सहयोगी नगर निगम, हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की के द्वारा इस पुनीत धार्मिक आयोजन को ऐसा वृहत स्वरूप दिया गया जो इससे पहले हजारीबाग में कभी नहीं दिखा था। तालाब परिसर के चारों ओर हजारीबाग के सनातन प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा। सभी भक्ति भाव विभोर होकर इस आयोजन को सार्थक और सफल बनाने में जुटे रहें। लोगों ने गंगा मइया के प्रति जो आस्था और भक्ति दिखाई वह अविस्मरणीय रहा।

आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं द्वारा
पूरे शहर के विभिन्न चौक- चौराहें को फ्लेक्स से पाट दिया गया था। निमंत्रण पत्र का भी वितरण किया था। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जा गई और डिजिटली माध्यम से भी निमंत्रण दिया गया। आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र बनारस के दशाश्वमेध घाट के प्रसिद्ध और अनुभवी आचार्यों की टीम रही जिनके द्वारा वाराणसी के तर्ज पर हजारीबाग के छठ तालाब में शंख ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा महाआरती को संपन्न कराया गया। आर्ष कन्या गुरुकुल की विदुषियों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बनारस से आने वाले आचार्यों में पंडित नितेश शास्त्री के सानिध्य में पंडित दयानंद पांडेय, पंडित उज्जवल तिवारी, पंडित शुभम पांडेय, पंडित विशाल पांडेय और पंडित अक्षय पांडेय सहित अन्य लोग हैं ।

आयोजन में विशेषरूप से सदर विधायक मनीष जायसवाल , नगर निगम मेयर रौशनी तिर्की, उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी, आचार्य कौटिल्य, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह , अपर समाहर्ता राकेश रौशन ,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव के साथ सभी वार्ड पार्षद के अलावे हजारीबाग के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आम जनता महिला- पुरुष, नौजवान, बच्चे – बूढ़े सहित शामिल हुए और इस आयोजन की खूब तारीफ की। मंच संचालन जाने माने उद्घोषक संजय तिवारी ने किया ।

आयोजन को लेकर युवा उद्यमी हर्ष अजमेरा ने बताया की मां गंगा के प्रति आस्था के लिए यह एक शुरुआत है। देश दुनिया में प्रचलित बनारस की गंगा महाआरती की जो अद्भुत झलक हजारीबाग में दिखी है वह बरकरार रहें इसका प्रयास जारी रहेगा। गंगा आरती के आयोजन से जहां एक ओर सनातन संस्कृति को जीवंत रखने का प्रयास होगा वहीं लोग एक जगह एकत्र होकर यह संकल्प भी ले सकेंगे कि प्रकृति के धरोहर के रूप में हमारे जलस्रोत नदी, तालाबों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के प्रति हम जागरूक होंगे ताकि हमारे जल स्रोत का अस्तित्व बच सके। सहयोगी मेयर रोशनी तिर्की ने इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button