हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में भुमाफिया और सदर अंचलाधिकारी के मिलीभगत से सरकारी जमीन हो रहा है बंदरबाट
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में भुमाफिया और सदर अंचलाधिकारी के मिलीभगत से सरकारी जमीन हो रहा है बंदरबाट
हजारीबाग : सदर ब्लाक के कनहरी हिल अशोकनगर में .भरत सिंह पिता युगल सिंह ,.पंकज मेहता पिता हरिहर महतो ,संजय प्रसाद पिता रामचंद्र प्रसाद ,राजदेव मेहता ये सब भुमाफिया है इनके खिलाफ ना ही थाना आवेदन लेती है ना कोई केस दर्ज होता जब कि संजय प्रसाद व्यवहार न्यायलय हजारीबाग में वकालत कर रहा है तथा वकालत के नाम पर आम पब्लिक से जमिन मालिक से एवं सरकारी जमीन पर जबरन दखल कब्जा कर हड़पने का प्रयास कर रहे हैं फिल हाल में कनहरी हिल अशोकनगर में खासमहल जमिन खाता संख्या 194 में भरत सिंह द्वारा बांडरी किया गया था हजारीबाग उपायुक्त के आदेश पर सदर अंचलाधिकारी ने बाउंड्री तोडवाया था लेकिन किसी तरह भु माफिया को सबक नही मिला जिसके चलते भुमाफिया का दिन पर दिन सरकारी जमीन लुटने का काम कर रहे हैं अशोकनगर में बोम्बे हाउस कि किनारे किनारे पंचायत भवन तक 30 फिट चोड़ा और 800 फिट लम्बा बेच दिया और सरकारी जमीन पर घर बन रहा है ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग से भरत सिंह जमिन के नाम से कुछ पैसा उठाते हैं कुछ दिन सरकारी जमीन को दिखा कर घर बनाने बोलते हैं जब जब जमिन रजिस्ट्री का बात करते हैं तो भरत सिंह सिधा जान मारने का धमकी देने लगता और जबरन पैसा मांगने लगता है ग्रामीण क्षेत्रों से आते लोगों को ठगने का काम करता है l
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी:-
जब खबर 24 न्यूज़ संवाददाता के द्वारा सदर अंचलाधिकारी के पास बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस मामले से संबंधित कुछ कहने से बचते नजर आए फिलहाल जांच करने की बात अंचलाधिकारी ने कहा अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक भू माफियाओं का कार्रवाई कर मनोबल कम हो पाता है या नहीं l