Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़हेल्थ

हजारीबाग गांधी मैदान में जांच शिविर का आयोजन किया गया

जीएम डायग्नोस्टिक्स एंड पॉलीक्लिनिक हजारीबाग के

जीएम डायग्नोस्टिक्स एंड पॉलीक्लिनिक हजारीबाग के सौजन्य से हजारीबाग गांधी मैदान में जांच शिविर का आयोजन किया गया

हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट 

हजारीबाग: जीएम डायग्नोस्टिक्स एंड पॉलीक्लिनिक हजारीबाग के सौजन्य से हजारीबाग गांधी मैदान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

इस हेल्थ कैंप में 600 सौ से अधिक लोगों ने अपना बीपी जांच करवाया और अलग 203 ब्लड का सैंपल भी लिया गया।जिसका जांच मार्केट रेट से बहुत ही कम दामों में किया गया। बीपी,शुगर,ब्लड ग्रुप,मलेरिया,टाइफाइड, थराइड के अलावा सभी प्रकार का जांच किया जा रहा है। इस जांच शिविर में सभी मरीजों को परामर्श दिए। डॉ. पृथ्वी राज ने कहा की वर्तमान समय में सभी लोग का बीपी और शुगर का प्रॉब्लम चल रहा है अगर कोई भी मरीज अपना नेचुरल खान पान पर अगर विशेष ध्यान देते है तो बीपी और शुगर से निजात पा सकते है। जीएम डायग्नोस्टिक्स हजारीबाग के डायरेक्टर सुजीत कुमार ने कहा की हमारे हॉस्पिटल में कम खर्च में सभी प्रकार का इलाज और सभी प्रकार का जांच की सुविधा उपलब्ध है। हमारे हॉस्पिटल में ये सभी डॉक्टर प्रत्येक दिन आकार मरीजों को इलाज करते है।

जिसमे डॉ. रोहित कुमार फिजियोथेरेपी,डॉ.शिखा खंडेलवाल प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ. राकेश कुमार जेनरल फिजिशियन शुगर और हार्ट स्पेशलिस्ट,डॉ. मृत्युंजय कुमार ऑर्थोपेडिक सर्जन,डॉ. मंटू कुमार जेनरल फिजिशियन,डॉ. एम.ए.अफजल ऑर्थोपेडिक और जेनरल फिजिशियन,डॉ. एम. कुमार पेडियाट्रिशियन स्किन डिजीज, डॉ.पृथ्वी राज ऑल्टरनेटिव थेरेपिस्ट, डॉ.मनोज कुमार हेल्थ काउंसलर, के आलावा समय पड़ने पर और भी डॉक्टर को बुलाकर इलाज करवाया जाता है। डॉ.रोहित कुमार ने जीएम डायग्नोस्टिक सेंटर को बधाई दिए उन्होंने कहा की इस प्रकार के जांच शिविर से गरीब लोगो को सहयोग मिलता है जो समाज के लिए एक अच्छा पहल है। इस जांच शिविर को सफल बनाने में रिचा मिश्रा,विक्रांत लाल,हरीश,अखिलेश यादव,मुकुल, शिमी प्रवीण,दिनेश मंडल,सूरज कुमार,मनोज राणा का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button