Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

हजारीबाग के सदर प्रखण्ड के भेलवारा में लगा शिविर लोगो में दिख उत्साह 

हजारीबाग के सदर प्रखण्ड के भेलवारा में लगा शिविर लोगो में दिख उत्साह 

हजारीबाग के सदर प्रखण्ड के भेलवारा में लगा शिविर लोगो में दिख उत्साह 

हजारीबाग: संवादादता  

हजारीबाग:  सदर प्रखण्ड के पंचायत भेलवारा में ” आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपको बता दे कि इस शिविर में मनरेगा योजना के तहत कुल 36 योजना जिसमें दो खेल मैदान, चार कूप, पांच डोभा, तीन शेड, एक टी०सी०बी०, उन्नीस दीदी बाड़ी, दो मेढ़बंदी जिसकी प्रा०रा० 53,68,106 रुपये है की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विजय राम एवं कयूम अंसारी को आवास पूर्ण कर लेने के उपरांत गृहप्रवेश कराया गया क्रेडिट लिंकेज के तहत जेएसएलपीएस से 06 समूहों को 13,50,000 रूपये का चेक प्रदान किया गया। कृषि विभाग के द्वारा 06 लाभुको के बीच 12 कि०ग्रा० सरसो का बीज वितरण किया गया। 144 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 90 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच एवं 10 का टीकाकरण किया गया। शिविर में कुल 598 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 318 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता, भेलवारा पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। मंचासीन पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर इसका लाभ लेते देखे गए। शिविर में आपूर्ति, कल्याण, पशुपालन, पेंशन, मनरेगा, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस, पेयजल, विद्युत विभाग आदि के स्टॉल लगाए गये थे।

इस अवसर पर सभी वार्ड सदस्य, सीडीपीओ शैल बाला, बीपीएम जेएसएलपीएस दिव्या सिन्हा, प्र०कार्य०पदा० उज्ज्वल किशोर, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सुनील कुमार प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज प्रयाग प्रसाद यादव पंचायत सचिव, तापेश्वर कुमार ग्राम रोजगार सेवक के अलावे प्रखण्ड सह अंचल के कमी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button