हजारीबाग की पारंपारिक रामनवमी जुलूस को लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने पर विधायक मनीष जायसवाल का हुआ अभूतपूर्व स्वागत
चाहनेवालों ने कहा सदर विधायक हैं सनातन धर्म के ध्वजवाहक
हजारीबाग की पारंपारिक रामनवमी जुलूस को लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने पर विधायक मनीष जायसवाल का हुआ अभूतपूर्व स्वागत
चाहनेवालों ने कहा सदर विधायक हैं सनातन धर्म के ध्वजवाहक
रामनवमी हम सबों के आस्था का केंद्र है, त्योहार की भव्यता बरक़रार रहे और इसमें अधिक वृद्धि हो इसके लिए प्रयास किया हूँ और आगे भी करूँगा-मनीष जायसवाल
हजारीबाग: हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस पर साल 2023 में लगाए गए तमाम प्रकार के प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सड़क से लेकर सदन तक किए गए अथक प्रयास और विशेषकर सदन पटल पर कुर्ता फाड़कर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पुरजोर तरीके से विरोध किए जाने का हजारीबाग वासियों ने अभिनंदन और स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। गुरुवार को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के उपरांत विधायक मनीष जायसवाल के हजारीबाग लौटने पर शुक्रवार को कई सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों एवं चाहनेवालों ने अनोखे अंदाज से उनका स्वागत और सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। विधायक मनीष जायसवाल के विशेश्वर दयाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय परिसर में अहले सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का जुटान शुरू होने लगा था। जैसे ही वे अपने कार्यालय में पहुंचे किसी ने धर्मग्रंथ तो किसी ने पुष्पगुच्छ, कोई भगवा पगड़ी पहनाकर, कोई भगवा गमछा ओढ़ाकर, कोई तलवार भेंटकर तो कोई शॉल ओढ़ाकर अपने अपने तरीके से उनका अभिनंदन कर रहा था। यह सिलसिला अहले सुबह से देर शाम तक जारी रहा ।
लोगों ने विधायक मनीष को सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में संबोधित किया और सड़क से सदन पटल तक पुरजोर तरीके से सनातनियों के हित में पारंपारिक रामनवमी को लेकर मांग रखने के लिए आवाज बुलंद करने पर आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा की इस सम्मान व स्नेह के लिए हजारीबाग वासियों का आभारी रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा की रामनवमी हम सबों के आस्था का केंद्र है, त्योहार की भव्यता बरक़रार रहे और इसमें अधिक वृद्धि हो इस ओर हरसंभव प्रयास किया हूँ और आगे भी करूँगा ।