Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

हजारीबाग ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात।

बच्चों को हो रही खेल के प्रति परेशानियों को लेकर उपायुक्त के समक्ष रखी बातें।

हजारीबाग ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार मुलाकात।

बच्चों को हो रही खेल के प्रति परेशानियों को लेकर उपायुक्त के समक्ष रखी बातें।

बच्चे खेल के प्रति जागरुक हो रहे है, इसलिए हजारीबाग में खेल को बढ़ावा देना आवश्यक है :– हर्ष अजमेरा।

बच्चों के लिए नया स्पोर्ट्स कंपलेक्स की योजना तैयार कर ली गई है :– उपायुक्त।

हजारीबाग: शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के साथ खेल के प्रति जागरूक होते नजर आ रहे हैं। खेल के हर क्षेत्र में बच्चे हजारीबाग का नाम रोशन कर रहे हैं बच्चों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए हजारीबाग ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उपायुक्त नैंसी सहाय से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय को पौधा भेंट किया गया। साथ ही समस्त पदाधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन सौंपा है। जिसमें खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बातें रखी गई है। उपायुक्त से संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने वार्तालाप के दौरान कहा कि हजारीबाग के बच्चे खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं, हजारीबाग में खेल को बढ़ावा देना होगा। बच्चों को विभिन्न सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण करना होगा साथ ही बच्चों के प्रति खेल की भावनाओं को देखते हुए हर्ष अजमेरा ने उपायुक्त के समक्ष नया स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराने की बात को रखा। साथ ही श्री अजमेरा सहित तमाम पदाधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष खेल को बढ़ावा देने तथा बच्चों को हर सुख सुविधाएं उपलब्ध हो जैसी विभिन्न बातों से उन्हें अवगत करवाया।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि बच्चों को हर संभव मदद किया जाएगा। नया स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के लिए 10 करोड़ की लागत से भवन तैयार किया जाएगा जिसका फाइल रांची चला गया है। हम सब बच्चों के साथ हमेशा खड़े हैं।

मौके पर संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने उपायुक्त नैंसी सहाय का आभार जताते हुए कहा कि खेल को आगे बढ़ाना ही हम सभी का लक्ष्य हैं, बच्चे खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं उन्हें हर संभव मदद करना हम सबों का सबसे बड़ा कर्तव्य होगा।

मौके पर :– वरीय उपाध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा, सचिव सी. दास, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साहू सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button