Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम अभियान चलाया।

स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम अभियान चलाया।

 

स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम अभियान चलाया।

गिरीडीह: बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम अभियान चलाया। इस दौरान गिरिडीह जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की बात कहीं गई। संस्था के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि प्रथम चरण में बेंगाबाद प्रखंड के कई गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत बाल विवाह, बाल मजदूरी के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। गांव में बाल मित्र मंडल का गठन कर बाल मित्र गाँव बनाया जायेगा। लगभग दो लख पचास हज़ार लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनाकर उन्हें बाल विवाह न करने, बाल विवाह के समरोहों में भाग नहीं लेने का संकल्प दिलवाया जायेगा। कहा की इस अभियान के माध्यम से

बाल विवाह, बाल यौन शोषण , बाल तस्करी जैसे सामाजिक अपराध को रोकने हेतु क़ानूनी प्रावधानों कों भी हतियार बनाया जायेगा। अभियान में उत्तम कुमार, विनय पाठक, ओमप्रकाश महतो, भागीरथी देवी, विनोद कुमार इत्यादि लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button