स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की जयंती मनाई गई
ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रदांजलि
दारू:देश की आज़ादी में अग्रणी भूमिका निभाने और आज़ादी की लड़ाई में जेल जाने वाली संयुक्त विहार की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की जयंती दारू में मनाई गई। सरस्वती उच्च विद्यालय दारू परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा को फूल माला से सजाया गया था। प्रतिमा में सर्वप्रथम उनकी पुत्रवधु शारदा सिन्हा ने माला पहनाकर व उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महापरिवार के ज़िलाध्यक्ष दीपकनाथ सहाय ने भी स्वतंत्रता सैनानी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश मे उनकी भूमिका की सराहना किया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम समाप्ति के बाद दारू पुराना दुर्गा मंडप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी के फोटो पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीपकनाथ सहाय के साथ साथ बहुत सारे वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । दीपकनाथ सहाय के द्वारा देवी जी की बहू शारदा सिन्हा को अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया । इस अवसर पर उपसमिति दारू और देवी जी के परिवार वालों के द्वारा जिला अध्यक्ष दीपकनाथ सहाय और प्रदेश सचिव महामाया प्रसाद को भी शॉल देकर समान्नित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ताजुद्दीन अहमद,भैया मुकेश, भैया सुकेश , भैया अनुपम,दीपा सहाय, अंकिता प्रिया,स्वेता शिल्पी , शुभम सिन्हा, अनुष्का सहाय, भैया प्रभात, भैया मोंटी कुमार, भैया मुरारी सिन्हा ,भैया असीम, अजय कुमार वर्मा, अनिल सिन्हा, महामाया प्रसाद, ,भैया आज़ाद सिन्हा, रंजीत कुमार सिन्हा, मनोज बक्शी, बजरंग सहाय, राजन सिन्हा, रौशन सिन्हा, भैया नीतीश,अंकित अनुराग, सुमित सिन्हा, बसंत सिन्हा ,त्रिलोकी प्रसाद सहित कई अन्य स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।