स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन।
आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष हम भारतीयों के लिए गर्व हीरो राजन कुमार।
स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन।
आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष हम भारतीयों के लिए गर्व हीरो राजन कुमार।
बिहार/मुंगेर: आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देशभक्ति से ओत प्रोत कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन बफ्टा कार्यालय शादीपुर मुंगेर बिहार में हीरो राजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुंगेर के कई कवियों ने अपनी रचना सुनाई।जिसमें मधुसूदन आत्मीय ने मुक्तक स्वतंत्रता का गीत सुनने पंद्रह अगस्त जब जब आया, इकबाल अहमद,महेश अंजना, बीरेंद्र सिंह,लोकगायक परमानन्द पेरोपकारी,डॉ मंजु सिन्हा,बलवंत शर्मा,अलख निरंजन कुशवाहा ने अपनी कविता में देश की आज़ादी पर अपनी अपनी रचना पढ़ी। अमित कुमार,हामिद आलम, प्रियंका कुमारी,ऋतु कुमारी एवम बफ्टा के कई कलाकरों ने स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या प्रसाद सिंह के देश प्रेम की कहानी सुनाई।हीरो राजन कुमार ने भारत को विश्व गुरु बनाने में आम लोगों को सहयोग करने की अपील की।इस कार्यक्रम में आएं सभी कवियों व श्रोताओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित किया गया।