Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च पचम्बा में यीशु मसीह के धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस त्यौहार।

सीएनआई चर्च पचंबा में ईसाई धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़, सभी ने मिलकर दिए एक दुसरे को बधाई।

स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च पचम्बा में यीशु मसीह के धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस त्यौहार।

सीएनआई चर्च पचंबा में ईसाई धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़, सभी ने मिलकर दिए एक दुसरे को बधाई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : जिले के विभिन्न गिरजाघरों में क्रिसमस के मौके पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर विशेष प्रार्थना व आराधना किया गया।

स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च, पचम्बा में बड़ा दिन

चर्च आराधना का संचालन पास्टर सन्नी दास और पास्टर एफ०टी०हांसदा के द्वारा किया गया। कृस्ट राजा चर्च, मोहनपुर में क्रिसमस चर्च आराधना का संचालन जोकिम जैकब ने किया, ब्राईड चर्च, पचम्बा में बड़ा दिन का महत्व पास्टर अशोक पीटर सुनाया और

सभी को क्रिसमस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दिए। पी०एच० चर्च, बरगंडा के अरआधनआलय में पास्टर सुबोध मसीह और पी० चर्च कोलडीहा में डी०डी०सुब्बा ने बड़ा दिन यानी क्रिसमस पर्व को मानव प्रेम दिवस का प्रतीक बताया बाईबल के वचन से प्रेरित करते हुए बताया कि प्रभु येशु का जन्म माना प्रेम की भावना को जगाता है जो आज की जरूरत है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाइबल में लिखा है कि “आदि में वचन वचन परमेश्वर के साथ था और वचन देहधारी हुआ।”

सीएनआई चर्च के पास्टर सनी दास ने ने अपने बचपन में कहा कि बताया कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए। उन्होंने संसार के पापियों को बचाने के लिए उद्धार का मार्ग खोला। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया और सबसे बड़ी बात जो उन्होंने सिखाए वह है अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना और पापियों को क्षमा करना।

इस मौके पर देश प्रदेश से लोग शामिल होने पहुंचे, प्रयागराज, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, मुंगेर, कटिहार और टाटा आदि जगहों से आकर ईसाई समुदाय के लोगों ने आराधना में संगति किया।

मौके पर संडे स्कूल के बच्चों एवं महिलाओं और युवक, युवती मंडली के द्वारा नृत्य और गायन प्रस्तुत किया।

बताते चलें कि हर साल की भांति इस साल भी क्रिसमस की चर्च आराधना में ना सिर्फ ईसाई धर्मावलंबियों ने बल्कि अन्य समुदाय के लोगों ने भी काफी संख्या में पहुंचकर शिरकत किया।

चर्च आराधना के उपरांत लोगों ने क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए।

 

उक्त अवसर पर चर्च सचिव जॉय हेम्बरोम ने इस दौरान इस बार के क्रिसमस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने वाले संडे स्कूल के बच्चों और चर्च सजाने वाले युवक युवतियों साथ ही साथ चर्च कमेटी के तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 

क्रिसमस अराधना में जोनाथन पीटर, विलियम जेकब, रंजना जेकब, मनोज रेजीनल्ड दास, संचिता मरांडी, मनोज लाल, अजय रुबेन, प्रतुल चौधरी, कानन किस्कू, अनुज केशप, वचन प्रीत, एलेक्स रॉयल, सतीश केशप, डॉ अल्फी धान, अतिन्द्रनाथ सरकार, सुभाष मंडल, दीपक वेशली, संदीप वेशली समेत सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button