स्कॉलर b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने निकाला नशा मुक्ति अभियान जन जागृति रैली लोगों को किया जागरूक
स्कॉलर b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने निकाला नशा मुक्ति अभियान जन जागृति रैली लोगों को किया जागरूक
स्कॉलर b.Ed कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने निकाला नशा मुक्ति अभियान जन जागृति रैली लोगों को किया जागरूक
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: बनंहती स्थित स्कॉलर b.ed कॉलेज के एनएसएस b.ed प्रशिक्षुओं द्वारा शुक्रवार को मोतीलेदा में नशा मुक्ति अभियान जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली का मार्गदर्शन कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला ने की। रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय मुरारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यह रैली नशा मुक्त समाज के तहत लोगों में जागरूकता फैलाते हुए मोतीलेदा पहुंची। बताया गया कि कॉलेज के सत्र 2022 24 के एनएसएस बीएड प्रशिक्षुओं के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मोतीलेदा में प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक नारा लगाकर पूरे गांव को नशा मुक्त समाज को लेकर जागृत किया गया। वहीं ग्रामीणों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। साथ ही नशा से होने वाले घातक बीमारियों की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
इस बाबत प्राचार्या डॉ खोवाला ने कहा कि नशा के कारण कई जिंदगियां तबाह हो गई है और कई घर भी टूट गए हैं। कहां की समाज को सभ्य बनाने में पूर्ण रूप से नशा मुक्त होना पड़ेगा। नशा से समाज व परिवार का विकास नहीं हो सकता। मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर समन्वयक संतोष कुमार चौधरी सभी सहायक व्याख्याता कार्यालय कर्मी वह काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।