Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश
Breaking News

स्कूल से सरहद तक के तहत बच्चों के द्वारा बनाए गए कार्ड को देश के विभिन्न आर्मी हेड क्वार्टर को भेजा…..

बच्चो के सहभागिता को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की

स्कूल से सरहद तक के तहत बच्चों के द्वारा बनाए गए कार्ड को…जिला प्रशासन ने आज देश के विभिन्न आर्मी हेड क्वार्टर को भेजा

देश के राजस्थान, उधमपुर,कश्मीर, बैंगलोर, चेन्नई व दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर से 15 अगस्त के दिन जवानों के हाथों में होंगे कार्ड

बच्चो के सहभागिता को देख उपायुक्त ने खुशी जाहिर की

हजारीबाग: में “स्कूल से सरहद तक” के तहत बच्चों के द्वारा बनाए गए कार्ड को आज देश के राजस्थान, उधमपुर,कश्मीर, बैंगलोर, चेन्नई व दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर में भेजा गया। जिला प्रशासन,हजारीबाग के इस पहल को राज्य सरकार ने भी खूब सराहा है तथा राज्य के अन्य जिलों को भी ऐसी गतिविधि व नवाचार को अपनाने का आदेश दिया है। गौरतलब है की उपायुक्त नैंसी सहाय ने सर्वप्रथम बच्चो की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने की सोच से इस पहल को अंजाम दिया।

उपायुक्त ने आज इस कार्यक्रम की सफ़लता को मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा की प्रशासन की इस सोच के साथ बच्चे कदम से कदम मिला कर उम्मीद से भी ज्यादा अपनी भागीदारी निभाई जो निश्चय ही काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कहा की नन्हें बच्चों द्वारा बनाए कार्ड को आज देश के विभिन्न आर्मी हेड क्वार्टर को भेजा जा रहा है। यह कार्ड 15 अगस्त के दिन जवानों के हाथों में होंगे।

सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित तिरंगा झंडा को उपायुक्त को सौंपा

वहीं इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित तिरंगा झंडा को उपायुक्त को सौंपा। यह तिंरगा बिक्री हेतु स्थानीय बाजारों में उपलब्ध है।

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त को बीएसएफ मेरु के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एच.के.पाठक ने बताया की मेरू कैंप के जवानों के द्वारा 12 अगस्त को संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 तक नगर भवन में देशभक्ति की भावना से डूबी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीएसएफ ब्रास बैंड और जैज बैंड की मनोरम प्रस्तुति किया गया यह प्रस्तुति रात्रि के 9:00 बजे तक चलेगी  ।

विज्ञापन
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button