सेशिनकाई कराटे संघ के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित।
खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर,कराटे का कला आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के लिए बहुत उपयोगी होता है :– हर्ष अजमेरा
सेशिनकाई कराटे संघ के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित।
खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर,कराटे का कला आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के लिए बहुत उपयोगी होता है :– हर्ष अजमेरा
हजारीबाग : शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी समर्पित भाव से देखा जा रहा है इसी बीच सेशिनकाई कराटे संघ हजारीबाग के द्वारा आयोजित हजारीबाग स्टेडियम में सात छात्रों ने बेल्ट ग्रेडिंग मे कठिन परीक्षा देते हुए फाइट, काता, बेसिक तकनीक तथा सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी ने बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुई। ग्रेडिंग झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार ने लिया।
इनके इस सफलता पर युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय सभागार में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की इनकी सफलता पर काफी खुश हूं। आने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए विशेष शुभकामनाएं है। यह कराटे का कला आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए इस कला को हर लड़कियों को सीखना चाहिए। साथ ही उदय कुमार जी के इस कार्य की सराहना करता हूं और उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
बेल्ट प्राप्त करने वाली छात्रों में . श्रेया भारद्वाज,सिम्मी कुमारी शर्मा, आकांक्षा पांडे, सुमन कुमारी,शिवानी कुमारी सभी को ऑरेंज बेल्ट प्राप्त हुआ वही श्रेया प्रियदर्शनी एवं हेमलता कुमारी को येलो बेल्ट प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो कि अभी तक शिहान उदय कुमार ने लगभग बीस हजार लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके हैं।