सेशिनकाई कराटे के खिलाड़ी कोलकाता के लिए हुए रवाना।
खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी आत्मविश्वास है, इनकी जीत निश्चित है :– हर्ष अजमेरा।
सेशिनकाई कराटे के खिलाड़ी कोलकाता के लिए हुए रवाना।
हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर कोलकाता के लिए किया रवाना।
खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी आत्मविश्वास है, इनकी जीत निश्चित है :– हर्ष अजमेरा।
हजारीबाग: शहर के बच्चों में शिक्षा के साथ खेल के प्रति भी काफी उत्साह देखने को मिल रही है इसी उत्साह के बीच हजारीबाग सेशिनकाई कराटे के 55 खिलाड़ी शिहान उदय कुमार के नेतृत्व में कोलकाता के लिए बुधवार को देर रात्रि रवाना हुए हैं। सातवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत देश के अलावा 7 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। यह प्रतियोगिता 29 जुलाई एवं 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
हजारीबाग से खिलाड़ियों को बुधवार को देर रात्रि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ससम्मान कोलकाता के लिए रवाना किया गया।
मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी हजारीबाग के लिए गौरव हो। आपकी जीत हजारीबाग की जीत होगी। आप सभी खिलाड़ी कोलकाता में जीत दर्ज कर राज्य तथा हजारीबाग का नाम रौशन करें साथ ही कहा कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी आत्मविश्वास है इनकी जीत निश्चित है।