Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

सेवा भारती की ओर से आयोजित किया गया समरसता दिव्य भोज

सेवा भारती की ओर से आयोजित किया गया समरसता दिव्य भोज

यूपी: सेवा भारती की ओर से आयोजित किया गया समरसता दिव्य भोज 

 

यूपी/ चित्रकूट: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा सेवा भारती की ओर से समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता भेदभाव छुआछूत व कुरीतियों को दूर करने के लिए जनपद में पहला कार्यक्रम महिला सफाई कर्मचारी फूला देवी निवासी शंकरगंज खटकाना मोहल्ला शंकर बाजार कर्वी के घर से शुरुआत सकी गई जो निरंतर आगे जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि जब तक देश की अलग-अलग जातियां एक दूसरे से अपनी लड़ाई समाप्त नहीं करेंगी तो देश एकजुट कभी नहीं हो सकता यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्म शास्त्रों की संप्रभुता का अंत करते हुए ही आगे बढ़ सकते हैं हमारे पास यह आजादी इसलिए है ताकि हम उन चीजों को सुधार सकें जो सामाजिक व्यवस्था असमानता भेदभाव और अन्य चीजों से भरी है जो हमारे मौलिक अधिकारों के विरोधी है एक सफल क्रांति के लिए केवल असंतोष का होना ही काफी नहीं है बल्कि इसके लिए न्याय राजनीतिक सामाजिक अधिकारों में गहरी आस्था का होना भी आवश्यक है राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं सामाजिक स्वतंत्रता के बगैर कानूनी स्वतंत्रता का कोई महत्व नहीं एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए इन रूढ़िवादी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे प्रयास अनवरत जारी रहने चाहिए। गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि

ऐसी कुरीतियों को दूर करने के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है सरकारी गैर सरकारी राजनीतिक गैर राजनीतिक सबको मिलकर ऐसे कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखना चाहिए ।स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज हेतु सेवा भारती चित्रकूट का सबसे सराहनीय कार्य है जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र भदौरिया ने कहा कि शिक्षा का असली महत्व तभी है जब आप शिक्षित होकर समाज की कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रयासरत रहते हैं देश में नहीं अपने आसपास भी यदि हर व्यक्ति इस सोंच के साथ सामाजिक कार्य करता है तो सही मायने में वही पूर्ण रूप से शिक्षित होता है ।जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि अपने घरों की तरह अपने आसपास अपने मोहल्ले अपने नगर अपने जनपद को भी साफ सुथरा रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए साफ सुथरा रखना हर इंसान की स्वयं की जिम्मेदारी है । सरकार के भरोसे इन जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया जा सकता जब तक हम स्वयं साफ सफाई के साथ सामाजिक कुरीतियों की साफ सफाई नहीं करते तब तक हम पूर्ण रूप से शिक्षित इंसान कहलाने के हकदार नहीं आखिर सफाई कर्मचारी भी तो हम आप जैसे इंसान होते हैं।

समरसता दिव्य भोज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती से गुरुप्रकाश शुक्ला ,राजकिशोर शिवहरे , शंकर यादव ,राजकिशोर त्रिपाठी, मनोज शिवहरे, उपायुक्त दिव्यांग राजबहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप सचान, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल , जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, जिला संख्या कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या, लालजी यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार, बाल्मीकि समाज से पंचा, फूला देवी, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, विकास, अंजलि ,पुष्पा देवी, नीता देवी, रघुराई, सनी, मनोज, प्रकाश आदि शामिल रहे।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button