Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़

सुहागिनाे ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर की करवाचौथ का व्रत 

सुहागिनाे ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर की करवाचौथ का व्रत 

सुहागिनाे ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर की करवाचौथ का व्रत 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: पति की लंबी आयु की कामना और प्रार्थना को लेकर मनाए जाने वाले करवा चौथ व्रत धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व को सिख समुदाय की महिलाओं समेत अन्य सुहागिन महिलाओं ने मनाया। सुबह से ही सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास में रही। शाम में दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर पूजा की थाली को सजा कर सुहाग के लंबी उम्र की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। इस बाबत महिलाओं ने बताया कि पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर दिनभर निर्जला उपवास कर सामने तैयार होकर पूजा आराधना किया।

रात के समय चंद्रमा को देखकर पति के आरती उतारा जाएगा। जिसके बाद चालनी से चंद्रदेव और पति को देखा जायेगा। इसी समय पति के हाथों से जल पीकर इस व्रत को पूरा किया जाएगा। करवा चौथ पूजा को लेकर शहर के बरगंडा स्थित सुषमा अरोड़ा के आवास पर सिख समूदाय की महिलाएं समूह बनाकर जमा हुई और पूजा अर्चना करते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना की।

इस दौरान सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, सिमर अरोड़ा, सिम्मी अरोड़ा, सिम्मी छावड़ा, जसवीर सलूजा, श्वेता पल्लवी सहित सिख समुदाय की कई विवाहित व नवविवाहित महिलाएं दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को सज संवरकर पूजा करने के लिए पहुंची हुई थी।

Related Articles

Back to top button