Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरबिहारलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सुरक्षित पलायन, महिला अधिकार एवं बाल अधिकार विषय पर जागो फाउण्डेशन गिरिडीह द्वारा होटल मीर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

सुरक्षित पलायन, महिला अधिकार एवं बाल अधिकार विषय पर जागो फाउण्डेशन गिरिडीह द्वारा होटल मीर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

 

सुरक्षित पलायन, महिला अधिकार एवं बाल अधिकार विषय पर जागो फाउण्डेशन गिरिडीह द्वारा होटल मीर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सुरक्षित पलायन, महिला अधिकार एवं बाल अधिकार विषय पर जागो फाउण्डेशन गिरिडीह द्वारा होटल मीर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मनरेगा लोकपाल आयुक्त तमन्ना परवीन अधिवक्ता विपिन यादव जिला परिषद सदस्य प्रभाव वर्मा किरण वर्मा मौजूद थी पीरटांड़ एवं गिरिडीह प्रखंड से 90 लोगों ने कार्यशाला में भाग लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन सुरोजित कुमार ने किया वहीं कार्यशाला का समापन चिंता देवी ने की उपस्थित लोगों के बिच कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए जागो फाउण्डेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि रोजगार के तलाश में पलायन करना सभी का अधिकार है । लेकिन सुरक्षित तरीके से कैसे पलायन करे इसको लेकर संस्था ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से पीरटांड़ प्रखंड में जागरूकता का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि पलायन करने के पूर्व निबंधन करवाना आवश्यक है। किसी भी मजदूर के साथ किसी तरह की घटना होने पर निबंधित नहीं रहने के कारण मुआवजा एवं सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है वही मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने कहा कि मजदूरों का निबंधन नहीं रहने के कारण कोरोना काल में मजदुरों को वापस लाने में सरकार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, इसलिए प्रवासी मजदूरों को निबंधन करवाना आवश्यक है । इसके लिए पंचायत कार्यालय में पंजीयन रजिस्टर रहता है पूर्व जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा ने कहा कि रोजगार के तलाश में महिलाएं भी पलायन कर रही है जबकि घर में ही रहकर भी महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक उपार्जन कर सकती हैं।

मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि गांव में रोजगार की कमी नहीं है मनरेगा से जुड़कर आर्थिक रूप से स्वालम्बी बन सकते हैं

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया रामेश्वर प्रसाद वर्मा, बनवासी विकास आश्रम के उतम कुमार, जिला परिषद सदस्या प्रभा वर्मा, जागो फाउण्डेशन के राजू महतो मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button