Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

सी एस आर कार्यक्रम के तहत हडको झारखंड की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

सी एस आर कार्यक्रम के तहत हडको झारखंड की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

 

सी एस आर कार्यक्रम के तहत हडको झारखंड की ओर से मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सी एस आर कार्यक्रम के तहत हडको झारखंड की ओर से मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।हडको के निदेशक एवं पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय,निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।योगाचार्य अभय कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने योग, आसन और प्राणायाम किया और उससे होने वाले लाभ से अवगत हुए।इस अवसर पर छात्राओं ने योग नृत्य प्रस्तुत किया।

मौके पर निदेशक रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार छात्रों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित है।विद्यार्थी जीवन में अत्यंत छोटे और बड़े तनाव आते जाते रहते हैं।योगाभ्यास से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और मन शांत होता है जिससे हमारे तनाव दूर होते हैं।योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है।यह केवल व्यायाम नहीं बल्कि स्वयं के साथ विश्व और प्रकृति के साथ खोजने का भाव है जो शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है।

हडको के प्रांतीय प्रमुख विश्वजीत सोय ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।यहां की शिक्षा में योग को प्रमुखता से स्थान दिया गया है जो बच्चों के तनाव को दूर करता है।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाए गए।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दूबे,सुधीर सिन्हा,डॉ

सतीश्वर प्रसाद सिन्हा,अजीत मिश्रा,अनिता कुमारी,राजेंद्र लाल बरनवाल,संजीत सिंह एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button