Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

सिहोडीह काली मंदिर समिति की ओर से भव्य भंडारे का किया गया आयोजन,

सिहोडीह काली मंदिर समिति की ओर से भव्य भंडारे का किया गया आयोजन,

सिहोडीह काली मंदिर समिति की ओर से भव्य भंडारे का किया गया आयोजन, प्रसाद पाने के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: कई वर्षों से सिहोडीह में स्थापित काली मंदिर में इस बार मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा सार्वजनिक मां काली मंदिर समिति की ओर से तीनों दिनों तक पूजा पाठ के बाद किया गया। गुरुवार को समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भंडारे का महा प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आसपास के अलावा शहर के कई लोगों ने महाप्रसाद पाकर अपने आप को कृतार्थ किया। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल काली पूजा के बाद समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी भव्य भंडारे का

आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि भंडारे में महाप्रसाद को पाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा। उपाध्यक्ष सुरेंद्र साह ने बताया कि सभी के सहयोग से ही यह पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो पाता है। इस दौरान उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किए। मौके पर अध्यक्ष मनदीप शर्मा, सुरेंद्र साव,राजेश राम, संयोजक संदीप कुमार शर्मा, राजेश राम, वार्ड पार्षद अशोक राम, पूर्व मुखिया संदीप शर्मा, शिवनंदन राम, केदार वर्मा, गोबिंद तुरी, चुनमुन राम, रामा यादव, सोनू राम, सिंटू राम, सुशील शर्मा सहित कई लोग लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button