सिरसिया स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में हरि संकीर्तन का किया गया आयोजन, झूमते हुए नजर आए श्रद्धालु
सिरसिया स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में हरि संकीर्तन का किया गया आयोजन, झूमते हुए नजर आए श्रद्धालु
सिरसिया स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में हरि संकीर्तन का किया गया आयोजन, झूमते हुए नजर आए श्रद्धालु
गिरिडीह: शहर के सिरसिया स्थित कालिका कुंज कॉलोनी में स्थापित श्री श्री 1008 ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी पवित्र सावन महीने के अवसर पर 24 घंटे का हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन मंदिर समिति के सदस्य निरंजन राय के माध्यम से और मंदिर समिति के द्वारा किया गया है। बताया गया कि हर साल सावन माह में मंदिर समिति की ओर से हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल भी परंपरा को कायम रखते हुए हरि कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया।
आसपास के लोग ढोलक झाल और वाद्य यंत्र को बजाते, हरि का भजन गाते हुए मंदिर के गर्भ गृह की परिक्रमा करते हुए झूम उठे। बताया गया कि अखंड कीर्तन के समान शुरू हुए आज से हरि संकीर्तन कल सुबह तक चलेगी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात को भगवान सत्यनारायण की कथा की जाएगी। जिसके बाद आरती व प्रसादी वितरण किया जाएगा। रात भर हरि संकीर्तन चलने के बाद सुबह 10 बजे तक पूजा हवन के बाद पूर्णाहुति की जाएगी। जिसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामना को सच्ची निष्ठा से मांगते हैं उनकी मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। इस दौरान महिलाएं भी पूजा अर्चना और भजन करते हुए नजर आई।