सिरसिया स्थित उसरी पुल पर बने पुराने पुल के रास्ता बंद करने से ग्रामीण हुए परेशान पुल के बगल बंद रास्ते को खुलवाने का किया मांग
सिरसिया स्थित उसरी पुल पर बने पुराने पुल के रास्ता बंद करने से ग्रामीण हुए परेशान पुल के बगल बंद रास्ते को खुलवाने का किया मांग
सिरसिया स्थित उसरी पुल पर बने पुराने पुल के रास्ता बंद करने से ग्रामीण हुए परेशान पुल के बगल बंद रास्ते को खुलवाने का किया मांग
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: गिरीडीह से बेंगाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अवस्थित पुरानी उसरी पुल पर किसी तरह का आवागमन पर रोक लगने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है लोगों का कहना है की पुल बनने में अभी दो ढाई वर्ष और लगेंगे लेकिन इन वर्षों में जब तक कोई विकल्प ना निकले तब तक फूल पर पैदल चलने की अनुमति दी जाए पैदल यात्रा पुल के ऊपर से लोग कर सके ताकि लोगों को 3 से 4 किलोमीटर की एक्स्ट्रा दूरी तय नहीं करना पड़े लोगों का कहना है की पुराने उसरी पुल के बगल में एक विकल्प के रूप में पुरानी सर्वे रोड है जिसे कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर रखा है उसे अगर चालू करा दिया जाए तो पुराने पुल से नए पुल को जोड़ने में आसानी हो जाएगी और लोग उस रूट से आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे इसी को
लेकर पुराने पुल के पास आसपास के लोग जमा हुए पुल के बगल से जो रास्ता बंद है उसको खुलवाने की प्रशासन से मांग किया इसका अध्यक्षता वार्ड नंबर 11 के पार्षद अशोक राम ने की साथ ही वार्ड नंबर 12 के पार्षद अजय रजक भी मौके पर मौजूद रहे दोनों पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि जो सर्वे का रास्ता है पुराने पुल के बगल से उसे अविलंब जिला प्रशासन चालू करवाएं और जब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक इस पुराने पुल पर पैदल यात्रा जारी रहनी चाहिए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इस दौरान काफी संख्या में लोग पुल के किनारे खड़े होकर नारेबाजी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे साथ ही जो पुल पर लोगों के अवरुद्ध करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा था उनसे भी बहस बाजी करते देखा गया स्थानीय लोगों ने भी कहा कि पैदल यात्रा जब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक इस पुराने पुल पर करने की अनुमति जिला प्रशासन दें और जो दो चक्का चार चक्का या अन्य वाहन के लिए रास्ता अवरुद्ध जारी रहे लेकिन पैदल यात्रा करने की अनुमति जिला प्रशासन उन्हें दे खासकर इस मामले में विद्यार्थी काफी परेशान दिखे विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें पढ़ाई करने के लिए महज 1 किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ता है इस रास्ते में इस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंचवटी स्कूल साथ ही बी एन एस डीएवी स्कूल भी स्थित है और यहां पर प्रखंड कार्यालय भी मौजूद है ।