Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षाहेल्थ

सिखों के आठवें गुरु श्री हरकृष्ण साहेब जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मना, धनबाद से आए माता गुजरी के जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल, हुआ लंगर का आयोजन

सिखों के आठवें गुरु श्री हरकृष्ण साहेब जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मना, धनबाद से आए माता गुजरी के जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल, हुआ लंगर का आयोजन

सिखों के आठवें गुरु श्री हरकृष्ण साहेब जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मना, धनबाद से आए माता गुजरी के जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को किया निहाल, हुआ लंगर का आयोजन

गिरिडीह: सिखों के आठवें गुरु धन धन श्री हरकृष्ण साहेब जी का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से स्टेशन रोड स्थित स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में धूमधाम से मनाया गया। गुरु पर्व को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन आज हो गया। प्रकाश पर्व में धनबाद से आए माता गुजरी के जत्थे ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया। श्री हरकृष्ण साहिब जी की जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि हम लोग काफी हर्षोल्लास के साथ अपने आठवें गुरु जी का प्रकाश पर्व मना रहे हैं। कहा कि सबसे कम उम्र में श्री हर कृष्ण साहिब जी ने जब भी प्राप्त की थी।

महज 5 साल की उम्र में उन्हें गद्दी पर बिठाया गया था। उन्हें बाल पीर के नाम से भी जाना जाता है। श्री हर कृष्ण जी हमेशा लशारों वह बीमारों की सेवा में लगे हुए रहते थे। उन्हीं की याद में गुरुद्वारा बंगला साहिब बनाया गया है।

प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें सिख समाज के अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा और शम्मी, देवेंद्र सिंह चरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, अवतार सिंह ऋषि चावला और रॉबी चावला, रोम्ल सिंह आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button