Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

साइबर क्राइम मामले में दिल्ली पुलिस पोहुचे निरसा,जहा से महादेव रविदास को किया गिरफतार

साइबर क्राइम मामले में दिल्ली पुलिस पोहुचे निरसा,जहा से महादेव रविदास को किया गिरफतार

साइबर क्राइम मामले में दिल्ली पुलिस पोहुचे निरसा,जहा से महादेव रविदास को किया गिरफतार

धनबाद/निरसा: मलय गोप 

धनबाद:  पिछले कई दिनो से दिल्ली साइबर सेल के पुलिस टीम कुमारधुबी बरडंगाल निवासी महादेव रविदास को साइबर क्राइम मामले में पकड़ने का जाल बिछा रखा था !

 

बुध बार की रात दिल्ली पुलिस एमपीएल ओपी क्षेत्र के लेराडीह गांव जो की महादेव की मौसी घर बताया जा रहा है छापामारी कर महादेव रविदास को पकड़ने में कमियाबी हासिल की !

 

जहा रात की अंधेरे में दिल्ली साइबर सेल पुलिस टीम को देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया,जिसकी सूचना मिलते ही एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार एवं ऊबचूड़ियां पंचायत के मुखिया कन्हाई दास मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सत्यता की जानकारी दी !

 

वही दिल्ली साइबर सेल पुलिस टीम महादेव रविदास को लेराडीह गंवा से गिरफ्तार कर एमपीएल ओपी प्रभारी के साथ ओपी ले आए!

जहा एमपीएल ओपी में कानूनी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद लगभग रात्रि 10 बजे साइबर सेल की टीम महादेव रविदास को अपने साथ निरसा थाना ले गए !

 

जहा साइबर सेल टीम से पूछे जाने पर बताया 35.5 लाख ठगी का मामला है बाकी की जानकारी बाद में देने की बात कहा  ।

Related Articles

Back to top button