Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर झड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट

विजेता और उप विजेता टीमों को रविवार नया परिसदन भवन में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर झड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता और उप विजेता टीमों को रविवार नया परिसदन भवन में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर झड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता और उप विजेता टीमों को रविवार नया परिसदन भवन में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राइज प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव उपस्थित थे।

इस दौरान विजेता टीम गिरिडीह प्लस टू हाई स्कूल और उपविजेता टीम गिरिडीह 11 झारखंड सपोर्ट क्लब पचंबा को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि 3 दिसंबर को डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन झंडा मैदान में किया गया था। जिसमें गिरिडीह सांसद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बाबत सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने बताया कि सांसद के आदेशानुसार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में खेल के प्रति एक अलग रुझान जो उस दिन के टूर्नामेंट में निखर कर सामने आया था।

कहा की ऐसे होनहार के लिए माननीय सांसद की ओर से सदैव सकारात्मक पहल किया जाएगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मौके पर मोहम्मद इरशाद मोहम्मद शमशाद मोहम्मद शोयब समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button