Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

सांसद खेल महोत्सव में बरकट्ठा को हराकर तूइयो बना जोन विजेता।

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरुरी -: यादव अशोक 

सांसद खेल महोत्सव में बरकट्ठा को हराकर तूइयो बना जोन विजेता।

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरुरी -: यादव अशोक 

संवाददाता: ईश्वर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा : प्रखंड अंतर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत स्थित अडवार स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में तूइयो की टीम ने बरकट्ठा उतरी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर जोन विजेता बनी। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बरकट्ठा टीम के सुधीर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज व रोहित यादव तूइयो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं बरकट्ठा और चलकुशा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें बरकट्ठा कस्तूरबा की टीम ने चलकुशा को 1-0 से हरा दिया। विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी प्रतिभा को निखारना। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की

कमी नहीं होती उसे मार्गदर्शन देने और हौसला अफजाई करने की जरूरत है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुनिल मेहता, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, शुशील पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक,भोला प्रसाद, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो,पंसस युसूफ अंसारी, रामचंद्र साव, मुखिया शंकर दास, संतोष शर्मा समेत आदि लोग उपस्थित थे। मैच को संपन्न कराने में सिकंदर यादव, पंकज यादव, मैच रेफरी दुर्गा सिंह, संजय ठाकुर जितू साव समेत आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button